CBSE Class 12th Term 1 Result 2022 Declared सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की तरह ही 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम (CBSE 12th Result 2022) ऑफलाइन मोड में घोषित कर दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के लिए टर्म-1 की परीक्षा की मूल्यांकन रिपोर्ट स्कूलों को भेज दी है. पिछले साल सीबीएसई ने घोषणा की थी कि 2022 के लिए बोर्ड परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी. प्रमुख विषयों के लिए टर्म-1 परीक्षा पिछले साल 30 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी.
छात्रों को अपनी मार्कशीट लेने के लिए अपने स्कूल जाना होगा. सीबीएसई ने स्कूलों को टर्म -1 के लिए थ्योरी मार्क्स भेजे हैं, जिन्हें प्रिंसिपल या टीचर अपनी शिक्षा लॉग इन आईडी के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. वहीं, अधिकारी ने कहा कि सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के लिए टर्म-1 परीक्षा के प्रदर्शन के बारे में स्कूलों को सूचित कर दिया है. केवल थ्योरी में प्राप्त अंकों के बारे में बताया गया है, क्योंकि आंतरिक मूल्यांकन या व्यावहारिक स्कोर पहले से ही स्कूलों के पास उपलब्ध हैं. बोर्ड ने शुक्रवार को टर्म-2 परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा की. परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी. बोर्ड ने 12 मार्च को स्कूलों को कक्षा 10वीं के टर्म-1 के परिणाम की सूचना दी थी.
Central Board of Secondary Education (CBSE) has started sending results of class XII, Part 1 to schools. Students can contact their respective schools for their results: CBSE
— ANI (@ANI) March 19, 2022
बता दें कि इस बार सीबीएसई ने छात्रों के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं करने का निर्णय लिया है. सीबीएसई की ओर से जारी की गई 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम को केवल संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल शिक्षा मेल आईडी के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे. दरअसल, बोर्ड की ओर से केवल थ्योरी के परिणाम भेजे गए हैं. प्रायोगिक और आंतरिक परीक्षा के अंक पहले से ही स्कूलों के पास में उपलब्ध है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा की टर्म-1 बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2021 से लेकर 22 दिसंबर 2021 तक किया गया था. कोरोना महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने इस बार बोर्ड परीक्षा को दो सत्र टर्म-1 और टर्म-2 में आयोजित करने का फैसला किया था. परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ली गई थी.