13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अप्रैल से शुरू होंगी 9-11 की कक्षाएं, CBSE ने जारी किया सत्र 2021-22 को लेकर नोटिस

CBSE ने रजिस्टर्ड स्कूलों (School) के प्रिंसिपल को नोटिस भेज दिया है, जिसमें यह कहा गया है कि नये सत्र (New session 2021-22) की शुरुआत एक अप्रैल से कर दी जानी चाहिए. नये सत्र की शुरुआत से स्थिति बेहतर होगी.

सीबीएसई के नये सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से होगी. इस संबंध में सीबीएसई ने एक नोटिस जारी कर दिया है. सीबीएसई के वेबसाइट पर इसे अपलोड कर दिया गया है.

बोर्ड ने रजिस्टर्ड स्कूलों के प्रिंसिपल को नोटिस भेज दिया है, जिसमें यह कहा गया है कि नये सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से कर दी जानी चाहिए. नये सत्र की शुरुआत से स्थिति बेहतर होगी.

सीबीएसई के इस आदेश के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि सत्र 2021-22 की पढ़ाई स्कूल में अप्रैल से शुरू हो जायेगी. हालांकि अभी यह व्यवस्था क्लास 9 और 11 के लिए होगी. गौरतलब है कि बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आफलाइन लिये जाने की घोषणा कर दी है.

नये सत्र में कोरोना प्रोटोकॉल के आधार पर कक्षाएं चलेंगी. साथ ही इस बात पर भी गौर किया जायेगा कि ऑनलाइन कक्षा के दौरान स्टूडेंट्‌स को कितना नुकसान हुआ है उसके आधार पर उनकी कक्षाएं ली जायेंगी.

साथ ही स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल्स क्लासेस में सुविधा मिलेगी. टीचर्स भी बच्चों को आसानी से चैप्टर समझा पायेंगे, ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चों को मन में जो संदेह होता था उसका समाधान वहां नहीं हो पाता था.

Also Read:
BCCI : संजू सैमसन सहित IPL के ये छह खिलाड़ी नये फिटनेस टेस्ट में फेल, इन बड़े आयोजन से हो सकते हैं बाहर

गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का शिड्‌यूल फरवरी के पहले सप्ताह में हुआ था. उस वक्त शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल कहा बच्चों को शुभकामनाएं दी थीं और कहा था चार मई से परीक्षाएं शुरु हो रही हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें