CBSE New Session 2021: जल्द शुरू होने वाल सीबीएसई स्कूलों का नया सेशन, बोर्ड ने जारी किया नोटिस
CBSE New Session 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार, 11 फरवरी को, स्कूलों को COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करके और 1 अप्रैल 2021 से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने के लिए कक्षा 9 और 11 की अंतिम परीक्षा आयोजित करने के लिए स्कूलों को सलाह देने के लिए एक अधिसूचना जारी की है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार, 11 फरवरी को, स्कूलों को COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करके और 1 अप्रैल 2021 से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने के लिए कक्षा 9 और 11 की अंतिम परीक्षा आयोजित करने के लिए स्कूलों को सलाह देने के लिए एक अधिसूचना जारी की है.
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को लिखे एक पत्र में यह बातें कहीं. भारद्वाज ने कहा, ‘‘ इन परीक्षाओं के जरिए छात्रों की पढ़ाई को हुए नुकसान का पता लगाने में भी मदद मिलेगी, जिनको दूर करने के लिए स्कूलों द्वारा नए शैक्षणिक सत्र में कदम उठाए जा सकते हैं. इस नुकसान की भरपाई के लिए विशेषतौर पर तैयार एक ब्रिज कोर्स का सहारा लिया जा सकता है.’’ भारद्वाज ने पत्र में कहा कि कक्षाएं या परीक्षाएं आयोजित करने के दौरान कोविड-19 से बचाव संबंधी उपायों का सख्ती से पालन किया जाए.
सीबीएसई ने सभी संबद्ध स्कूलों को फाइनल एग्जाम्स और 2021-22 के नये सेशन को लेकर जरूरी सलाह दी है. आगे पढ़ें बोर्ड ने नोटिस में क्या लिखा है- कोविड-19 से सुरक्षा के मानदंडों का ध्यान रखते हुए अधिकांश राज्यों में स्कूल्स खोले जा चुके हैं. उम्मीद है कि जल्दी ही अन्य राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में भी स्कूल खुल जाएंगे.
स्कूलों को ऑफलाइन क्लासेस के लिए स्टूडेंट्स का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए। स्कूल खुलने से स्टूडेंट्स को उनके प्रैक्टिकल्स और फाइनल एग्जाम्स की तैयारियों में मदद मिलेगी. वे राइटिंग स्किल्स की प्रैक्टिस कर पाएंगे और डाउट्स क्लीयर कर पाएंगे.
4 मई से आयोजित की जाएंगी CBSE बोर्ड द्वारा 12 वीं की परीक्षाएं
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि CBSE बोर्ड द्वारा 12 वीं की परीक्षाएं 4 मई से आयोजित की जाएंगी. यह एग्जाम 10 जून तक चलेंगे. एग्जाम में संसोधित सिलेबस से ही सवाल पूछे जाएंगे. CBSE बोर्ड एग्जाम कोरोना गाइडलाइंस के तहत आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
Posted By: Shaurya Punj