Loading election data...

CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के टर्म वन की डेटशीट, इस तारीख को होगी परीक्षा

CBSE released term 1 board exam 2021-2022 date sheet : दसवीं की परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी जो सुबह 11.30 बजे शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चलेगी. वहीं 12वीं की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी और इस परीक्षा का समय भी 11.30 से दोपहर एक बजे तक का ही होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2021 6:44 AM

सीबीएसई ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (टर्म 1) के लिए डेटशीट घोषित किया. सीबीएसई की 10वीं कक्षा की पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी.

दसवीं की परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी जो सुबह 11.30 बजे शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चलेगी. वहीं 12वीं की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी और इस परीक्षा का समय भी 11.30 से दोपहर एक बजे तक का ही होगा.

यह परीक्षा 90 मिनट की होगी और इसमें सभी वैकल्पिक सवाल पूछे जायेंगे. टर्म 2 की परीक्षा फरवरी या मार्च महीने में आयोजित की जायेगी और उसके बाद बोर्ड परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित किया जायेगा.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में इस वजह से हो रही टारगेट किलिंग, अक्टूबर में मारे गये 11 लोग, ISI ने तैयार की हिट लिस्ट

जो परीक्षार्थी डेटशीट को डाउनलोड करना चाहते हैं वे cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं. इससे उन्हें परीक्षा का शिड्‌यूल जानने में आसानी होगी. मौसम को देखते हुए बोर्ड ने सुबह देर से परीक्षा शुरू करने का निर्देश दिया है.

परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि मुख्य विषयों के लिए तारीख घोषित कर दी गयी है अन्य विषयों का कार्यक्रम अलग से स्कूलों को भेजा जायेगा, जो 17 नवंबर और 16 नवंबर से शुरू होगी.

शैक्षणिक सत्र को विभाजित करना, दो टर्म वाली परीक्षा आयोजित करना और पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत बनाना 2021-22 के लिए दसवीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष मूल्यांकन योजना का हिस्सा था, जिसे जुलाई में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर घोषित किया गया था.

सीबीएसई ने पिछले सप्ताह कहा था कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने कहा था कि परीक्षा वैकल्पिक होगी और प्रत्येक प्रश्नपत्र को हल करने के लिए छात्रों के पास 90 मिनट (डेढ़ घंटा) का समय होगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version