24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSEResults.nic.in, CBSE 10th result 2020 :सीबीएसई का रिजल्ट घोषित, जानिए किस जोन का कैसा रहा रिजल्ट

CBSE 10th result 2020, Live Updates, check Roll Number and Marks Here : सीबीएसई द्वारा लंबे इंतजार के बाद आज 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, छात्र एसएमएस के जरिए भी अपने रिजल्ट की जानकारी ले सकते हैं. वहीं सीबीएसई ने डिजिलॉकर और UMANG App से भी रिजल्ट देखने की सुविधा दी है. बता दें कि सीबीएसई 10वीं का एग्जाम फरवरी में शुरू किया गया था, लेकिन कोरोना संकट के कारण रद्द कर दिया गया था था, वहीं 1 जुलाई को फिर से एग्जाम आयोजित होने वाला था, लेकिन बोर्ड ने इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर नंबर देने की बात कहकर एग्जाम को रद्द कर दिया था. सीबीएसई रिजल्ट 2020 से जुड़े हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए...

लाइव अपडेट

पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए दी छात्रों को बधाई

आज सीबीएससी की दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को ट्वीट करके बधार् दी है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है," जो लोग अपने सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के परिणामों से खुश नहीं हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं- एक परीक्षा यह परिभाषित नहीं करती कि आप कौन हैं. आप में से प्रत्येक कई प्रतिभाओं के साथ धन्य है. जी भर के जियो. कभी भी उम्मीद न खोएं, हमेशा आगे देखें। आप चमत्कार करेंगे!"

इस साल तकरीबन 400 अधिक सेंटर बनाए गए थे

सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में इस बार तकरीबन 400 अधिक सेंटर बनाए गए थे, सीबीएसई ने बताया कि इस साल 5374 सेंटर बनाए गए थे

पिछले साल की तुलना में पासिंग मार्जिन कम

सीबीएसई ने बताया कि इस साल 91.46% छात्र पास हुए हैं, वहीं 2019 में 91.41% छात्र पास हुए थे जबकि 2018 में 86 % छात्र पास हुए थे. बोर्ड ने बताया कि इस साल पिछले साल की तुलना में पासिंग मार्जिन कम है.

1713121 छात्र हुए पास

CBSE 10वीं की परीक्षा के लिए इस साल 1885885 छात्रों ने आवेदन किया था. जिनमें से 1873015 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 1713121 छात्र पास हुए हैं.

पिछले साल से बेहतर रहा रिजल्ट

इस साल दसवीं कक्षा के लिए 18.8 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था. दसवीं कक्षा का रिजल्ट 91.46 फीसदी रहा है, जो कि पिछले साल के मुकाबले  बेहतर है. देश में सबसे अच्छा रिजल्ट केंद्रीय विद्यालयों का रहा है जो 99.23 फीसदी है.

दिल्ली का ऐसा रहा रिजल्ट

दिल्ली ईस्ट के दसवीं कक्षा का रिजल्ट  85.79 फीसदी रहा है। इस साल दसवीं कक्षा के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले 3.17 फीसदी ज्यादा रहा है. लड़कों का दसवीं कक्षा का रिजल्ट 90.14 फीसदी रहा है जबकि लड़कियों की प्रतिशता  93.34 फीसदी रही है.

एसएमएस से ऐसे देखें अपना रिजल्ट

विद्यार्थी एसएमएस के जरिए भी दसवीं कक्षा का रिजल्ट मंगवा सकते हैं. विद्यार्थियों को अपने पंजीकरण नंबर  से अपना रोल नंबर लिखकर मैसेज करना होगा और इसके बाद बोर्ड उनको उनका रिजल्ट बता देगा. विद्यार्थियों को 7738299899 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा.

जानिए कैसा रहा किस रिजन का दसवीं का रिजल्ट?

-त्रिवेंद्रम- 99.28 फीसदी

-चेन्नई- 98.95 फीसदी

-बंगलूरू- 98. 23

-पुणे- 98.5 

-अजमेर- 96.93 फीसदी

-भोपाल-92.86 फीसदी

-नोएडा- 87.51 फीसदी

-देहरादून- 89.72 फीसदी

cbseresults.nic.in पर जाकर देखें अपना रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर CBSE बोर्ड रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें. अब 10वीं के रिजल्ट को चुनें. इतना करने के बाद जो डिटेल्स मांगी गई हैं उन्हें भरे. डिटेल्स भरते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

लड़कियों ने मारी बाजी

सीबीएसई दसवीं के इस साल के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने 3.17 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है.

9.84 फीसदी छात्रों ने 90% अंक प्राप्त किए

CBSE 10वीं के एग्जाम में 9.84 फीसदी छात्रों ने 90% अंक प्राप्त किए हैं. कुल 184358 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो 90 प्रतिशत नंबर लाए हैं.

CBSE ने स्कूलों को भेजा रिजल्ट

CBSE ने ट्वीट कर कहा है कि 10वीं का रिजल्ट सभी स्कूलों को भेज दिया गया है, स्कूल अपने ईमेल आईडी से स्टूडेंट्स का रिजल्ट निकाल सकते हैं. स्टूडेंट्स अपने स्कूल से संपर्क कर रिजल्ट की जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा 10वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स को एसएमएस, ईमेल के जरिए भी भेजा गया है. digilocker.gov.in. से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.

योगी आदित्यनाथ ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सोमवार को बधाई दी. योगी ने कहा, सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाइयां. उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना करते हैं. योगी ने ट्वीट किया, उनके इस परिणाम के लिए प्रेरणास्रोत रहे उनके अभिभावकों और मार्गदर्शक गुरुजनों को भी मेरी तरफ से अशेष मंगल कामनाएं.

पिछले साल की तुलना में पटना रीजन तीन पायदान नीचे फिसला

पिछले साल की तुलना में पटना रीजन तीन पायदान नीचे फिसला है. साल 2019 में पटना रीजन कुल 16 रीजन में सातवें स्थान पर काबिज रहा था. साथ ही पटना रीजन के कुल उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत भी बेहतर था. पिछले साल 91.86 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे. इस बार परीक्षा परिणाम में 0.26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है.

एसएमएस के जरिए जान सकते हैं अपना रिजल्ट

छात्र SMS के जरिए भी कक्षा 12वीं का परिणाम देख सकते हैं. एसएमएस के रिजल्ट जरिए देखने के लिए छात्रों को UMANG मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा.

त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा

त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है और यहां 99.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इसके बाद चेन्नई रीजन का रिजल्ट रहा है और यहां 98.85 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

इस साल 0.36 प्रतिशत रिजल्ट में इजाफा

इस बार सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 91.46 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट में 0.36 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. पिछले साल रिजल्ट में 91.10 फीसदी छात्र सफल रहे थे.

डिजिलॉकर से रिजल्ट करें डाउनलोड

सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स डिजिलॉकर से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड की तरफ से इसको लेकर स्कूलों और स्टूडेंट्स को नोटिफिकेशन जारी किया है. डिजिलॉकर से रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए बोर्ड ने स्टूडेंट्स को मैसेज भेजा है

पिछले साल की तुलना में करीब 400 सेंटर

सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में इस बार तकरीबन 400 अधिक सेंटर बनाए गए थे, सीबीएसई ने बताया कि इस साल 5374 सेंटर बनाए गए थे.

10वें नंबर पर पटना जोन

पटना जोन 10वें नंबर पर है. सीबीएसई ने नोटिफिकेशन के मुताबिक पटना जोन में 90% से अधिक छात्र पास हुए हैं.

93.31% लड़कियां पास

सीबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक इस साल 93.31% लड़कियां पास हुई है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में तकरीबन डेढ़ फीसदी अधिक है.

ये है टॉप 3 जोन

त्रिवेन्द्रम, चेन्नई और बैंगलुरू जोन इस बार रिजल्ट में टॉप पर रहा. त्रिवेंद्रम जोन में 99.25%, चेन्नई जोन में 98.95% और बैंगलुरू जोन में 98.23% छात्र पास हुए हैं

91.46% छात्र पास

सीबीएसई ने बताया कि इस साल 91.46 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में थोड़ा अधिक है. बता दें कि 12वीं रिजल्ट में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.

इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं

सीबीएसई ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है. लेकिन इस बार बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया जाएगा. बोर्ड ने ये फैसला कोरोना संकट के कारण किया है.

सीबीएसई ने जारी किया 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

सीबीएसई ने आज 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया. एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ने आज ट्‌वीट कर रिजल्ट जारी होने की सूचना दी. बता दें कि इस बार 18 लाख से अधिक छात्र एग्जाम में शामिल हुए थे.

दोपहर बाद घोषणा

सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड रिजल्ट को लेकर टाइमिंग का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने वेबसाइट पर बताया कि परिणा आफ्टरनून के बाद जारी किया जाएगा.

91 फीसदी छात्र हुए थे पास

बता दें कि पिछली बार सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में 91 फीसदी छात्र पास हुए थे. वहीं 92 फीसदी से अधिक लड़कियां पास हुई थी.

आंसरशीट की कॉपी ले सकेंगे

सीबीएसई ने नियम के अनुसार बताया कि छात्र उत्तरपुस्तिका की कॉपी ले सकते हैं, इसके लिए छात्रों को अप्लाई करना होगा. सीबीएसई इसके बाद संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिका की कॉपी दे देगा.

फेल शब्द का नहीं करेगी प्रयोग

सीबीएसई इस बार छात्रों के मार्कशीट पर फेल शब्द का प्रयोग नहीं करेगी. सीबीएसई इसके बदले ER (Essential Repeat) शब्द का प्रयोग करेगी. सीबीएसई ने यह फैसला कोरोना संकट के कारण लिया है.

दोबारा मौका

CBSE बोर्ड ने कहा कि 10वीं और 12वीं दोनों स्टूडेंट्स के लिए जिन्होंने अपनी सभी परीक्षाएं पूरी कर ली है, उनके परिणाम परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर घोषित किया गया है. बोर्ड ने कहा है कि अगर स्टूडेंट्स आकलन परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो वह परीक्षा दे सकते हैं.

मार्क्स नहीं ग्रेड मिलेगा

सीबीएसई द्वारा जारी होने वाले रिजल्ट में छात्रों को इस बार मार्क्स के बदले ग्रेड दिया जाएगा. सीबीएसई ने यह फैसला नंबर को लेकर पड़ने वाले तनाव को देखते हुए किया है.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

स्टेप 1- स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए cbseresults.nic.in पर जाना होगा.

स्टेप 2- इसके बाद स्टूडेंट्स को CBSE 10वीं व 12वीं Result 2020 का विकल्प दिखने पर क्लिक सिलेक्ट कर क्लिक करना होगा.

स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी. जहां, अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर और केंद्र नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 4- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.

ऐसे मिलेगा मार्कशीट

सीबीएसई की ओर से यह कहा गया है कि छात्र डिजीलॉकर के माध्यम से सीबीएसई परीक्षाओं का डिजिटल माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, फेल छात्र और जो छात्र इम्प्रूवमेंट और एडिशनल विषय के लिए शामिल हुए हैं, उन्हें माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन नहीं करना है. डिजीलॉकर के लिए छात्रों को बोर्ड की ओर से भेजे गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना है. डिजीलॉकर से छात्रों को सुविधा यह होगी कि उन्हें किसी भी परीक्षा या काउंसलिंग में हार्ड कॉपी लेकर जाने से बच सकते हैं.

ऐसे मिलेंगे नबंर

CBSE 10वीं के एग्जाम में हर सबजेक्ट के लिए 20 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के लिए निर्धारित हैं. जिसमें पीरियाडिक टेस्ट के लिए 10 नंबर, नोटबुक जमा कराने के पांच नंबर और सब्जेक्ट इनरिचमेंट एक्टीविटी के लिए पांच नंबर निर्धारित हैं.

एसएमएस के जरिए जानें परिणाम

वेबसाइट काम नहीं करने की स्थिति में कक्षा 10 के परिणाम प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित विवरणों के अनुसार 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा:

<CBSE10> स्पेस <रोल नंबर> स्पेस <एडमिट कार्ड आईडी>

यहां देखें रिजल्ट

सीबीएसई ने बताया कि बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा बोर्ड के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर की जाएगी. हालांकि, सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2020 के जारी किये जाने की डेट चेंज या ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल के साथ-साथ किये अन्य वेबसाइट पर जारी किये जाने आदि से संबंधित अपडेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें