cbse xii results 2020 : सीबीएसई ने क्लास 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट घोषित कर दिया है. बोर्ड परीक्षार्थी अपना परिणाम सीबीएसई के बेवसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर देख सकते हैं. बोर्ड ने बताया कि सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम में उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं पिछले पांच सालों में सबसे बेस्ट रिजल्ट इस बार रहा. बता दें कि 2019 में 83%, 2018 में 83.3% और 2017 में 82.3% रिजल्ट था.
1. सीबीएसई ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस बार 3 फीसदी से अधिक छात्र को 95% से अधिक नंबर प्राप्त हुए हैं. वहीं 13 फीसदी से अधिक छात्रों को 90%से अधिक अंक प्राप्त हुए थे.
2. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के अनुसार इसबार 86 फीसदी लड़के पास हुए हैं. जो कि अब तक का रिकॉर्ड है.
3. बोर्ड ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के 98 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय है.
4. सीबीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित हो गया है. बोर्ड के अनुसार इस बार 88 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए हैं. वहीं तकरीबन 92 फीसदी लड़कियां पास हुई है.
5. सीबीएसई ने बताया कि इसबार 4984 सेंटर बनाए गए थे. हालांकि कई एग्जाम कोरोना वायरस के कारण नहीं हुआ, जिसके बाद बोर्ड ने 1 जुलाई से पहले एग्जाम कैंसिल करने का फैसला किया था.
6. सीबीएसई ने इससे पहले बताया था कि इस बार रिजल्ट में मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया जाएगा, इसी अनुसार इस बार रिजल्ट जारी नहीं किया है.
7. सीबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक इसबार टॉप 3 जोन में त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बैंगलुरू है
8. सीबीएसई ने बताया कि इस बार तकरीबन 92 फीसदी छात्राएं पास हुई है. बोर्ड रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे के बाद जारी किया गया है.
9. सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम में उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
10. यहां और ऐसे करें रिजल्ट– सीबीएसई ने क्लास 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड परीक्षार्थी अपना परिणाम सीबीएसई के बेवसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर देख सकते हैं. बता दें कि बोर्ड ने इस बार कोरोना वायरस संकट के कारण एग्जाम को टाल दिया था, जिसके बाद आज रिजल्ट घोषित किया गया है. बोर्ड परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऐसे चेक कर सकते हैं. सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं. उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें फिर छात्र अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें. सबमिट करते ही रिजल्ट डिस्प्ले पर आ जाएगा.
2018 का रिजल्ट– बता दें कि 2018 में भी सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में 83 फीसदी छात्र पास हुए थे. हालांकि उस साल सीबीएसई द्वारा सिर्फ 4138 एग्जाम सेंटर बनाए थे. वहीं 2017 में बोर्ड रिजल्ट में 82 फीसदी छात्र पास हुए थे, इसी वर्ष सीबीएसई ने ग्रेस मार्क्स में बदलाव किया था. बता दें कि बोर्ड ने इस बार कोरोना वायरस संकट के कारण एग्जाम को टाल दिया था, जिसके बाद आज रिजल्ट घोषित किया गया है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra