CBSE 12th result 2020 : टॉप 10 जोन में 90% से अधिक छात्र पास, वंशिका ने पाए 94% मार्क्स
cbse, cbse result, cbse 10th result, cbse 12th result, cbse result 2020, cbsereuslts.nic.in, CBSE Class XII Result 2020 : सीबीएसई ने बोर्ड क्लास 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर देख सकते हैं. बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार इस बार त्रिवेंद्रम जोन जहां टॉप पर रहा, वहीं पटना जोन सबसे फिसड्डी है.
CBSE Class XII Result 2020 : सीबीएसई ने बोर्ड क्लास 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर देख सकते हैं. बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार इस बार त्रिवेंद्रम जोन जहां टॉप पर रहा, वहीं पटना जोन सबसे फिसड्डी पर रहे.
10 जोन में 90 फीसदी से अधिक छात्र पास– सीबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक इसबार 10 जोन में 90 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए हैं. वहीं 5 जोन में 80 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए हैं. सबसे अधिक त्रिवेंद्रम में 97.67% छात्र पास हुए है. वहीं बैंगलुरू में 97.5% छात्र पास हुआ है.
रांची के फेमस डॉक्टर डॉ. जय शंकर की बड़ी बेटी वंशिका शंकर ने भी सीबीएसई 12वीं में 94% मार्क्स हासिल किए हैं. वंशिका का सपना भी पापा की तरह एक डॉक्टर बनने का है. इसके लिए वो अभी से मेहनत कर रही हैं. वंशिका अपनी इस सक्सेस के लिए पिता के साथ अपनी मां वंदना सिन्हा को भी श्रेय देती हैं, जोकि खुद एक शिक्षिका हैं. वंशिका ने डीएवी बरियातु से 12वीं की पढ़ाई की.
पटना सबसे फिसड्डी– बता दें कि इस साल पटना जोन रिजल्ट मामले में सबसे फिसड्डी साबित हुआ है. पटना जोन में सिर्फ 74.57% छात्र ही पास हुए हैं. पटना से ऊपर प्रयागराज जोन है, जहां 82 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए हैं.
छात्र ऐसे करें रिजल्ट- सीबीएसई द्वारा रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. छात्र इस तरह से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं. उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें फिर छात्र अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें. सबमिट करते ही रिजल्ट डिस्प्ले पर आ जाएगा.
Also Read: CBSEResults.nic.in, CBSE 12th result 2020 : 12वीं का रिजल्ट आया, 88% छात्र पास, इस लिंक पर देखें रिजल्टपिछले साल का रिजल्ट- सीबीएसई के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस बार 5.38 प्रतिशत अधिक छात्र पास हुए हैं. बोर्ड ने बताया कि पिछली बार 83 फीसदी छात्र पास हुए थे, जबकि इस बार 88 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए हैं. बोर्ड रिजल्ट का यह परिणाम पिछले सालों की तुलना में इस बार बेहतर बताया जा रहा हैं.
जोन के हिसाब से रिजल्ट-त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जहां के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.67 रहा. बेंगलुरू क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.05 और चेन्नई क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.17 दर्ज किया गया. दिल्ली पश्चिम क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.61, दिल्ली पूर्व क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.24, पंचकुला क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.52, चंडीगढ़ क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.04, भुवनेश्वर क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.46 और भोपाल क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.95 दर्ज किया गया. अजमेर क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.60 रहा और नोएडा क्षेत्र से 84.87 प्रतिशत छात्र सफल रहे, जबकि गुवाहाटी क्षेत्र से 83.37 प्रतिशत, देहरादून क्षेत्र से 83.22 प्रतिशत, प्रयागराज क्षेत्र से 82.49 प्रतिशत और पटना क्षेत्र से 74.57 प्रतिशत छात्र सफल रहे.
Posted By : Avinish Kumar Mishra