CBSEResults.nic.in, CBSE 12th result 2020 : 12वीं का रिजल्ट घोषित, स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स से ‘फेल’ शब्द को हटाया गया

CBSE 12th result 2020, Live Updates, check Roll Number and Marks Here : सीबीएसई ने क्लास 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड परीक्षार्थी अपना परिणाम सीबीएसई के बेवसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर देख सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट के अनुसार इसबार 88 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए हैं. इस बार कोरोना वायरस संकट के कारण एग्जाम को टाल दिया था, जिसके बाद आज रिजल्ट घोषित किया गया है. सीबीएसई ने इस साल से स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स से ‘फेल’ शब्द को हटा दिया है. अब उनके किसी भी कागज जैसे मार्कशीट अथवा सर्टिफिकेट पर फेल की जगह ‘essential repeat’ वर्ड लिखा जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2020 10:41 PM

मुख्य बातें

CBSE 12th result 2020, Live Updates, check Roll Number and Marks Here : सीबीएसई ने क्लास 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड परीक्षार्थी अपना परिणाम सीबीएसई के बेवसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर देख सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट के अनुसार इसबार 88 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए हैं. इस बार कोरोना वायरस संकट के कारण एग्जाम को टाल दिया था, जिसके बाद आज रिजल्ट घोषित किया गया है. सीबीएसई ने इस साल से स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स से ‘फेल’ शब्द को हटा दिया है. अब उनके किसी भी कागज जैसे मार्कशीट अथवा सर्टिफिकेट पर फेल की जगह ‘essential repeat’ वर्ड लिखा जाएगा.

लाइव अपडेट

लखनऊ की दिव्यांशी जैन के 12वीं में हर विषय में मिले 100 फीसदी अंक

राजधानी की दिव्यांशी जैन ने 12वीं में 100 फीसदी अंक लाकर राजधानी के नाम अलग ही रिकॉर्ड दर्ज कराया. लखनऊ नवयुग रेडियन्स की दिव्यांशी जैन को सभी विषयों में 100 में 100 अंक मिले हैं.

इंटर्नल असेसमेंट स्कीम के तहत नहीं हो पाया कुछ बच्चों का रिजल्ट डिक्लीयर

इस साल इंटर्नल असेसमेंट स्कीम के कारण करीब 400 स्टूडेंट्स का रिजल्ट डिक्लेयर नहीं हो पाया है. इनका रिजल्ट सीबीएसई कुछ दिनों बाद घोषित करेगा.

इस साल से स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स से ‘फेल’ शब्द को हटाया गया है

सीबीएसई ने इस साल से स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स से ‘फेल’ शब्द को हटा दिया है. अब उनके किसी भी कागज जैसे मार्कशीट अथवा सर्टिफिकेट पर फेल की जगह ‘essential repeat’ वर्ड लिखा जाएगा. वेबसाइट्स जिन पर रिजल्ट डिक्लेयर हुआ है वहां भी फेल शब्द कहीं नहीं लिखा होगा.

इस साल 7.35 % स्टूडेंट्स देंगे कंपार्टमेंट एग्जाम

इस साल के कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीख अभी घोषित नहीं हुयी है. वर्तमान माहौल को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड भारत सरकार से सलाह करके ही परीक्षा तारीखों के बारे में कोई घोषणा करेगा.

जवाहर नवोदय स्कूलों का पास परसनटेज गया सबसे ज्यादा

अगर स्कूल-वाइज़ बात करें तो जवाहर नवोदय स्कूलों का रिजल्ट सबसे अच्छा गया. इनका पास परसनटेज गया 98.70 प्रतिशत. इसके बाद सेंट्रल स्कूल्स ने बाजी मारी जिनका पास प्रतिशत गया 98.62 परसेंट

पटना का रिजल्ट गया सबसे खराब

सीबीएसई बोर्ड बारहवीं के रिजल्ट में इस साल पटना रीज़न का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. यहां कुल 74.57 परसेंट स्टूडेंट ही पास हो पाए.

बेस्ट थ्री सब्जेक्ट्स के आधार पर मिले हैं अंक

इस साल सीबीएसई बोर्ड की क्लास 12 की सभी परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पायी थीं. ऐसे में जो परीक्षाएं हुयी थीं उनमें से बेस्ट थ्री सब्जेक्ट के एवरेज स्कोर को आधार बनाकर स्टूडेंट्स को अंक दिए गए हैं.

आकलन परिणाम से संतुष्ट नहीं है, तो दे सकते हैं परीक्षा

बोर्ड ने कहा कि 10वीं और 12वीं दोनों स्टूडेंट्स के लिए जिन्होंने अपनी सभी परीक्षाएं पूरी कर ली है, उनके परिणाम परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर घोषित किया गया है. बोर्ड ने कहा है कि अगर स्टूडेंट्स आकलन परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो वह परीक्षा दे सकते हैं.

छात्र ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट

स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए cbseresults.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद स्टूडेंट्स को CBSE 10वीं व 12वीं Result 2020 का विकल्प दिखने पर क्लिक सिलेक्ट कर क्लिक करना होगा. लिंक पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी. जहां, अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर और केंद्र नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.

कोरोना के कारण नहीं हो पाई कई विषयों की परीक्षा

इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण 12वीं कक्षा की कई परीक्षाएं नहीं ली जा सकी. शेष रह गई इन परीक्षाओं का मूल्यांकन अन्य परीक्षाओं में हासिल किए गए अंकों के आधार पर किया गया है. 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए जाने के बाद अब विभिन्न विश्वविद्यालयों में नए सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया भी आरंभ की जा सकेगी.

एसएमएस के जरिए ऐसे देखिए अपना रिजल्ट

छात्र SMS के जरिए भी कक्षा 12वीं का परिणाम देख सकते हैं. एसएमएस के रिजल्ट जरिए देखने के लिए छात्रों को UMANG मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा.

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट के माध्यम से की रिजल्ट की घोषणा

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परिणाम घोषित होने की ट्वीट कर जानकारी दी. बेंगलुरू में सीबीएसई के 12वीं कक्षा का रिजल्ट 97.05 फीसदी रहा है. सीबीएसई ने इस साल अभी तक मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. वहीं दिल्ली वेस्ट का रिजल्ट 94.6 फीसदी है. दिल्ली का ओवरऑल रिजल्ट 94.39 फीसदी रहा है.

इस साल सीबीएसई जारी नहीं करेगा मेरिट लिस्ट

सीबीएसई बोर्ड इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा. वहीं सीआईसई बोर्ड ने भी आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट के दौरान मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी.

त्रिवेंद्रम बोर्ड का रहा सबसे बेहतर प्रदर्शन

सीबीएसई बोर्ड 12वीं में इस बार त्रिवेंद्रम बोर्ड ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. त्रिवेंद्रम बोर्ड का रिजल्ट 97.67 प्रतिशत रहा है. वहीं सबसे कम पटना बोर्ड का रिजल्ट रहा है. पटना बोर्ड का रिजल्ट इस बार 74.57 रहा है.

कुछ ऐसा रहा 12वीं का परिणाम

सीबीएसई की 12वीं की इस परीक्षा में 3.24 प्रतिशत छात्रों ने 95 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए हैं. वहीं 13.24 फीसदी छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

झारखंड के बच्चों के रिजल्ट में हुआ सुधार

इस साल कुल मिलाकर 88.78% छात्र इस परीक्षा में पास हुए हैं. सीबीएसई 12वीं के नतीजे आ गए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल झारखंड के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस परीक्षा में राजधानी रांची से 5200 छात्र शामिल हुए हैं.झारखंड के 23000 छात्रों का रिजल्‍ट इस बार सुधरा है. यह परीक्षा 15 फरवरी से 30 मार्च के बीच ली गई थी.

जाने दिल्ली क्षेत्र का कैसा रहा रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में दिल्ली रीजन में 2,37,901 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 2,24,552 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं. दिल्ली रीजन के कुल 94.39 छात्र पास हुए हैं.

मार्कशीट के लिए डाउनलोड करें डिजीलॉकर

CBSE ने छात्रों को फोन पर SMS भेजकर अपनी मार्कशीट के लिए डिजीलॉकर डाउनलोड करने को कहा है. इस SMS में डिजीलॉकर को डाउनलोड करने का लिंक भी दिया गया है. अगर छात्र डिजीलॉकर को डाउनलोड नहीं करना चाहते तो वह digilocker.gov.in वेबसाईट पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.

लड़कियों का पास प्रतिशत 92.15 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 86.19 रहा

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन ने कक्षा 12 वीं का रिजल्ट आज 13 जुलाई को घोषित कर दिया है. यह रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया गया. इस साल इस परीक्षा में कुल 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 92.15 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 86.19 रहा है.

सीबीएसई रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर जाए

http://cbseresults.nic.in/cbse2020_ASPNET/Result/Class12.aspx

शिक्षामंत्री ने दी बधाई

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रिजल्ट की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि छात्र परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर देख सकते हैं. उन्होंने परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

5.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी

सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम में उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई

3 फीसदी से अधिक छात्र को 95 प्रतिशत से अधिक नंबर

सीबीएसई ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस बार 3 फीसदी से अधिक छात्र को 95% से अधिक नंबर प्राप्त हुए हैं.

86 फीसदी लड़के पास

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के अनुसार इसबार 86 फीसदी लड़के पास हुए हैं. वहीं बोर्ड ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के 98 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए हैं.

88 फीसदी छात्र पास

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित हो गया है. बोर्ड के अनुसार इस बार 88 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए हैं. वहीं तकरीबन 92 फीसदी लड़कियां पास हुई है.

4984 सेंटर बनाए गए थे

सीबीएसई ने बताया कि इसबार 4984 सेंटर बनाए गए थे. हालांकि कई एग्जाम कोरोना वायरस के कारण नहीं हुआ, जिसके बाद बोर्ड ने 1 जुलाई से पहले एग्जाम कैंसिल करने का फैसला किया था.

आधिकारिक वेबसाइट क्रैश

सीबीएसई द्वारा रिजल्ट जारी करने के साथ ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गया है, जिसके कारण छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मेरिट लिस्ट नहीं

सीबीएसई ने इससे पहले बताया था कि इस बार रिजल्ट में मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया जाएगा.

ये शहर टॉप 3 जोन में शामिल

सीबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक इसबार टॉप 3 जोन में त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बैंगलुरू है.

92 फीसदी लड़की पास

सीबीएसई ने बताया कि इस बार तकरीबन 92 फीसदी छात्राएं पास हुई है. बोर्ड रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे के बाद जारी किया गया है.

यहां चेक करे रिजल्ट

सीबीएसई ने क्लास 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड परीक्षार्थी अपना परिणाम सीबीएसई के बेवसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर देख सकते हैं. बता दें कि बोर्ड ने इस बार कोरोना वायरस संकट के कारण एग्जाम को टाल दिया था, जिसके बाद आज रिजल्ट घोषित किया गया है.

छात्र ऐसे करें रिजल्ट

सीबीएसई द्वारा रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. छात्र इस तरह से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं. उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें फिर छात्र अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें. सबमिट करते ही रिजल्ट डिस्प्ले पर आ जाएगा.

मेरठ की हंसिका थी स्टेट टॉपर

2019 में सीबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट में मेरठ की हसिका टॉपर थी. हंसिका को 500 में से 499 अंक प्राप्त हुए थे. वहीं मुजफ्फरनगर की करिश्मा को भी 499 अंक मिले थे.

सीबीएसई रिजल्ट के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस लाइव ब्लॉग पर बने रहिए...

Next Article

Exit mobile version