Nikki Yadav Murder Case: CCTV फुटेज से खुलेगा मौत का राज, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
Nikki Murder Case: पहले फुटेज में, जो दोपहर 1 बजकर 10 मिनट का है, दिखाया गया है कि निक्की कपड़े लेकर ऊपर अपने किराये के घर में जा रही है. दूसरे फुटेज में, जो रात 9 बजकर 27 मिनट का है, में दिखाया गया कि वह परिसर छोड़ने से पहले अपने किराये के मकान से झांक रही है
Nikki Yadav Murder Case: पुलिस ने आज निक्की यादव के उत्तम नगर स्थित घर में लगे CCTV कैमरे के फुटेज को निकाला तो पता चला कि 23 वर्षीय महिला अपने पुरुष मित्र द्वारा हत्या किये जाने से घंटों पहले छोटे-मोटे काम कर रही थी. यह फुटेज 9 फरवरी की है, जिस दिन उसके पुरुष मित्र साहिल गहलोत की सगाई थी. यादव ने कथित रूप से गहलोत से मिलने के लिए फोन किया और शादी करने के उसके फैसले पर अपनी नाखुशी जताई.
CCTV फुटेज में दिखी निकिता
पहले फुटेज में, जो दोपहर 1 बजकर 10 मिनट का है, दिखाया गया है कि निक्की कपड़े लेकर ऊपर अपने किराये के घर में जा रही है. दूसरे फुटेज में, जो रात 9 बजकर 27 मिनट का है, में दिखाया गया कि वह परिसर छोड़ने से पहले अपने किराये के मकान से झांक रही है. वह एक मिनट के अंदर लौटती दिखती है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम और सबूत एकत्र करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि हत्या के दिन की घटनाओं का क्रम सुनिश्चित किया जा सके.
CCTV footage of Nikki Yadav at her house in uttam nagar. Before she was killed # pic.twitter.com/kmMzNv9W1u
— Amit kumar gour (@gouramit) February 15, 2023
रेफ्रिजरेटर में रखा शव
पुलिस ने कहा कि यादव की कथित तौर पर उसके 24 वर्षीय पुरुष मित्र ने हत्या कर दी थी जिसने महिला के शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में रखा और उसी दिन दूसरी महिला से शादी रचाने के लिए रवाना हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि निक्की इस बात से नाखुश थी कि गहलोत शादी कर रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपी की सगाई के दिन 9 फरवरी को निक्की ने उसे फोन किया और उत्तम नगर में अपने फ्लैट पर आने के लिए कहा.
Also Read: श्रद्धा मर्डर केस पार्ट 2, हत्या कर शव को 40 किलोमीटर शहर में घुमाया, पुलिस के सामने आरोपी ने किये कई खुलासे
शादी नहीं करने का दबाव
पुलिस अधिकारी ने कहा- आरोपी अपनी कार में पीड़िता के घर गया और उसे वहां से लेकर चला गया. लेकिन निक्की उस पर शादी नहीं करने का दबाव बनाती रहीं. निक्की ने उसके साथ गोवा जाने की योजना पहले ही बना ली थी और 9 फरवरी की तारीख का टिकट बुक करा रखा था. अधिकारी के मुताबिक निक्की ने उससे गोवा चलने के लिए कहा, लेकिन साहिल ने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि इसे लेकर दोनों में बहस हुई और गुस्से में आकर साहिल ने अपनी कार के अंदर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि कथित हत्या नौ-दस फरवरी की दरमियानी रात को हुई थी और इस मामले में दिल्ली के मितरांव गांव निवासी आरोपी साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया गया है.
निक्की का हुआ अंतिम संस्कार
निक्की यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव झज्जर, हरियाणा में आज किया गया. निकिता यादव का शव नजफगढ़ के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक ढाबे के फ्रीजर में पाया गया था.
Nikki murder case | The last rites of Nikki Yadav was performed at her native village in Jhajjar, Haryana
Her body was found in a freezer at a dhaba located on the outskirts of Mitraon village, Najafgarh. pic.twitter.com/GPAZFFOSNH
— ANI (@ANI) February 15, 2023
माहिला आयोग की अध्यक्ष का बयान
निक्की मर्डर केस में दिल्ली माहिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल का बयान भी सामने आया है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि- इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. हमने दिल्ली पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है क्योंकि यह एक बहुत ही गंभीर मामला है और हर संभव विवरण प्रदान करें. (भाषा इनपुट के साथ)
Nikki Yadav murder case | The Delhi Commission for Women has issued a notice to Delhi Police regarding this matter. We have requested Delhi Police to take strict actions against the accused as this is a very serious matter and provide all possible details: DCW chief Swati Maliwal pic.twitter.com/7PbNtS3iFJ
— ANI (@ANI) February 15, 2023