Indian Army Chopper Crash: वायुसेना का हेलीकॉप्टर कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त, बिपिन रावत सहित कौन-कौन थे सवार
CDS Bipin Rawat Chopper Crash: भारतीय वायु सेना का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए उड़ान भर रहा था, तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में चालक दल सहित 14 लोग सवार थे. भारतीय वायु सेना ने इसकी जानकारी दी है.
An IAF Mi 17V5 Chopper Crash भारतीय वायु सेना का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए उड़ान भर रहा था, तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में चालक दल सहित 14 लोग सवार थे. भारतीय वायु सेना ने इसकी जानकारी दी है. तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय सेना के इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल सवार समेत कुल चौदह लोग थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. वहीं जी मीडिया ने सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से बताया है कि जनरल बिपिन रावत का अस्पताल में इलाज जारी है. इन सबके बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत के घर पहुंचे हैं. उन्होंने यहां सीडीएस की बेटी से मुलाकात की है. यहां से राजनाथ सिंह संसद भवन के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनास्थल से बरामद शवों को तमिलनाडु के वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल ले जाया गया है.
The IAF Mi-17V5 helicopter was airborne from Sulur for Wellington. There were 14 persons on board, including the crew: Indian Air Force https://t.co/gmpEuHF1zw
— ANI (@ANI) December 8, 2021
बता दें कि सबसे सुरक्षित माने जाने हेलीकॉप्टरों में Mi 17V5 को एक बताया जाता है. किसी भी वीवीआईपी दौरे में इसी विमान का उपयोग किया जाता है. यह डबल इंजन का हेलीकॉप्टर है, जिससे एक इंजन में खराबी आने पर दूसरे इंजन के सहारे सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सके. इस हेलीकॉप्टर की तुलना चिनूक हेलीकॉप्टर से की जाती है.
एयरफोर्स ने ट्वीट कर हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि चौपर Mi-17 सीरीज का था, जो आज सुबह हादसे का शिकार हो गया है. हादसे की वजह की जांच का आदेश एयरफोर्स की ओर से दिया गया है. हादसे के बाद का जो वीडियो सामने आया है, उसमें चौपर पूरी तरह से जलकर खाक हुआ दिख रहा है.
वहीं, न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के वेलिंगटन में स्थित डिफेंस सर्विसेज कॉलेज जा रहा था और इसी दौरान यह हादसा हुआ है. हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद इसमें भीषण आग लग गई. कहा जा रहा है कि धुंध छाई होने के चलते यह हादसा हुआ है. हेलिकॉप्टर जिस इलाके में गिरा है, वह पूरा इलाका जंगल का क्षेत्र है.