सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने जवानों संग मनाई दिवाली, तस्वीरों में देखें दीपावली की कुछ यादगार लम्हें

इस दीपावली सीडीएस जनरल अनिल चौहान, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और जनरल मनोज पांडे सहित सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारियों ने अग्रिम जगहों पर तैनात सैनिकों के साथ दिवाली त्योहार मनाने पहुंचे हैं.

By Pritish Sahay | October 24, 2022 5:56 PM
undefined
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने जवानों संग मनाई दिवाली, तस्वीरों में देखें दीपावली की कुछ यादगार लम्हें 7

Happy Diwali 2022: पूरे देश में दीपावली की धूम है. जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक दिवाली की रौशनी से देश जगमग कर रहा है. सीमा पर तैनात जवान रौशनी के इस त्योहार को धूमधाम से मना रहे है. वहीं, सीडीएस अनिल चौहान समेत अन्य शीर्षस्थ अधिकारियों की मौजूदगी में उनका उत्साह चौगुना हो गया है.

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने जवानों संग मनाई दिवाली, तस्वीरों में देखें दीपावली की कुछ यादगार लम्हें 8

इस दीपावली सीडीएस जनरल अनिल चौहान, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और जनरल मनोज पांडे सहित सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारियों ने अग्रिम जगहों पर तैनात सैनिकों के साथ दिवाली त्योहार मनाने पहुंचे हैं.

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने जवानों संग मनाई दिवाली, तस्वीरों में देखें दीपावली की कुछ यादगार लम्हें 9

सीडीएस जनरल अनिल चौहान और एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सैनिकों के साथ दीपावली मनाई. उन्होंने जवानों के बीच मिठाई बांटकर दिवाली की खुशियां मनाई.

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने जवानों संग मनाई दिवाली, तस्वीरों में देखें दीपावली की कुछ यादगार लम्हें 10

जनरल मनोज पांडे ने सिक्किम क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली सेलिब्रेट किया. उन्होंने मठाई खिलाकर जवानों को दिवाली की बधाई दी.

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने जवानों संग मनाई दिवाली, तस्वीरों में देखें दीपावली की कुछ यादगार लम्हें 11

इस दौरान जनरल मनोज पांडे ने उत्तरी सीमाओं के साथ आगे के क्षेत्रों का भी दौरा किया और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की. कमांडरों ने जमीनी स्तर पर सुरक्षा स्थिति और बुनियादी ढांचे के विकास में प्रगति के बारे में सीओएएस को जानकारी दी.

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने जवानों संग मनाई दिवाली, तस्वीरों में देखें दीपावली की कुछ यादगार लम्हें 12

सीओएएस ने अग्रिम क्षेत्रों में सैनिकों के साथ बातचीत की और सभी रैंकों के जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने दुर्गम इलाके में उच्च मनोबल और दृढ़ता के साथ देश की रखवाली करने के जज्बे की भी सराहना की.

Next Article

Exit mobile version