सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा अतीत के अनुभवों पर नहीं, नयी रणनीतियों के आधार पर भविष्य की चुनौतियों से किया जायेगा मुकाबला
सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए सशस्त्र बलों को और मजबूत करने पर जोर दिया है. जनरल रावत ने कहा कि भारत अतीत में लड़े गये युद्धों के अनुभवों के आधार पर भविष्य की रणनीति नहीं बनवा सकता, इसलिए यह जरूरी है कि भविष्य की रणनीति पर विचार किया जाये.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए सशस्त्र बलों को और मजबूत करने पर जोर दिया है. जनरल रावत ने कहा कि भारत अतीत में लड़े गये युद्धों के अनुभवों के आधार पर भविष्य की रणनीति नहीं बनवा सकता, इसलिए यह जरूरी है कि भविष्य की रणनीति पर विचार किया जाये.
सीडीएस रावत ने 7 अप्रैल को विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उक्त बातें कहीं. उन्होंने बदलते वैश्विक परिवेश ने भारत के दृष्टिकोण और रणनीतियों में बदलाव की मांग की.
Also Read: कोरोना का आतंक : दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूल बंद, जानें आपके राज्य में क्या है गाइडलाइन
सीडीएस रावत ने कहा कि भारत की रणनीतियां जटिल सुरक्षा मामलों के निपटारे के लिए पर्याप्त नहीं हैं. उन्होंने साइबर खतरों पर कहा कि चीन तकनीक के मामले में भारत से आगे था, यही वजह है कि उसने भारतीय प्रणालियों को बाधित करने में सक्षम था.
Posted By : Rajneesh Anand