10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनरल बिपिन रावत के चॉपर हादसा में न तकनीकी खामी, न पायलट की गलती, IAF ने बतायी Mi-17 V5 दुर्घटना की वजह

CDS Rawat Death Case: सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ले जा रहे हेलिकॉप्टर में न तो कोई तकनीकी खामी थी, न पायलट ने गलती की. read here, how bipin rawat helicopter crashed in tamilnadu...

CDS Rawat Death Case: भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat), उनकी पत्नी और 12 लोगों की जिस अत्याधुनिक हेलिकॉप्टर Mi-17 V5 दुर्घटना में मौत हो गयी थी, उसके कारणों का खुलासा हो गया है. Tri-Services Court of Inquiry की रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे जनरल रावत को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टरों में दाखिल होने के बाद दुर्घटना का शिकार हुआ.

वायुसेना ने कहा है कि फ्लाईट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर के विश्लेषण से शुरुआती जांच में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, न तो चॉपर में कोई तकनीकी खामी थी, न ही पायलट ने कोई गलती की. मौसम के अचानक बिगड़ने की वजह से चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

पिछले साल 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के नीलगिरि के जंगलों में जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य सैन्य अधिकारियों को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें सवार ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को छोड़कर कोई जीवित नहीं बचा था. हालांकि, बाद में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

Also Read: सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने मरने से पहले मांगा था पानी, हेलिकॉप्टर से कूदे थे 3 लोग- प्रत्यक्षदर्शी का दावा

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना से संबंधित जो प्रारंभिरक रिपोर्ट दी है, उसमें कहा गया है कि 8 दिसंबर 2021 को अप्रत्याशित ढंग से मौसम में बदलाव के कारण बादलों में प्रवेश के परिणामस्वरूप हेलिकॉप्टर दुर्घटना हुई. इसकी वजह से पायलट का स्थानिक भटकाव हुआ. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में हेलिकॉप्टर दुर्घटना के कारणों के रूप में यांत्रिक विफलता, तोड़फोड़ या लापरवाही को खारिज किया गया है.

Also Read: CDS Bipin Rawat Death: बिपिन रावत, पत्नी और 11 अन्य की मृत्यु, प्रधानमंत्री समेत पूरे देश ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय वायु सेना ने कहा है कि हेलिकॉप्टर दुर्घटना में ‘ट्राई-सर्विसेज कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ ने अपने प्रारंभिक निष्कर्ष सौंप दिये हैं, इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और 13 अन्य की मृत्यु हो गयी थी. ज्ञात हो कि जनरल बिपिन रावत जब वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज कॉलेज (डीएससी) में लेक्चर देने के लिए जा रहे थे, उसी दौरान उनका चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गयी.

हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के पर्वतीय नीलगिरि जिले के कुन्नूर में हादसे का शिकार हुआ था. हादसा घने कोहरे के बीच नंजप्पनचथिराम इलाके में हुआ था और शुरुआती दृश्यों में हेलिकॉप्टर में आग की लपटें उठते हुए देखी गयीं थीं. हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गयी और पूरे इलाके में धुंध छा गयी. हेलिकॉप्टर जिस इलाके में गिरा, वह जंगल का क्षेत्र था. इसलिए राहत पहुंचने में भी थोड़ा वक्त लग गया.

Mi-17 V5 हादसे पर ट्राई सर्विसेज कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि न तो हेलिकॉप्टर में कोई तकनीकी खामी आयी थी, न ही पायलट की कोई गलती थी. चॉपर जब बादलों में दाखिल हुआ, तो अचानक मौसम बदल गया और इसकी वजह से पायलट उस पर नियंत्रण नहीं रख पया और हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें