Census 2021 Postponed कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए जनगणना 2021 से संबंधित फील्ड एक्टिविटीज को टाल दिया गया है. केंद्र सरकार ने 28 मार्च 2019 को इसकी अधिसूचना जारी की थी. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण, जनगणना 2021 और संबंधित क्षेत्र की गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है.
बता दें कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार लगातार सजग है और कोविड के इस खतरनाक माने जा रहे वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए निरंतर गाइडलाइंस जारी कर रही है. इस बीच, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज लोकसभा में बताया कि कोरोना की वजह से जनगणना 2021 से जुड़े काम को रोक दिया गया है.
Due to the outbreak of COVID-19 pandemic, the Census 2021 and related field activities have been postponed. The intent of the Government for conducting Census 2021 was notified in Gazette of India on 28th March 2019: MoS Home Nityanand Rai to Lok Sabha pic.twitter.com/AZJirktLpz
— ANI (@ANI) December 7, 2021
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण, जनगणना 2021 और संबंधित क्षेत्र की गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है. जनगणना 2021 के संचालन के लिए सरकार की सूचना को 28 मार्च 2019 को भारत के राजपत्र में अधिसूचित की गई थी. लोकसभा में जनगणना पर एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार ने विभिन्न राज्यों में जनगणना अधिकारियों के पदों को भरने के लिए 372 अधिकारियों की नियुक्ति की है.
लोकसभा में 2021 की जनगणना से संबंधित बयान में नित्यानंद राय ने आगे कहा गया है कि जनगणना व्यक्तियों द्वारा बोली जाने वाली मातृभाषा और दो अन्य भाषाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करती है. बता दें कि विपक्षी दल जाति आधारित जनगणना की मांग लगातार कर रहे हैं.
Also Read: ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर अब तक सामने आई ये जानकारी, क्या फिर दुनिया में आएगी तबाही!