नयी दिल्ली : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के दो और सीमा सुरक्षा बल के 9 जवान संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में इस महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 769 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सीमा सुरक्षा बल ने बताया कि 24 घंटे में जो 9 नये मामले सामने आये हैं, उसमें 6 दिल्ली से, 1 कोलकाता से और 2 त्रिपुरा से हैं. इन अर्धसैनिक बलों-केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में छह जवान इस महामारी से स्वस्थ हुए हैं.
Also Read: नोटबंदी से तालाबंदी तक…रात आठ बजे ही हुआ ऐलान, आज क्या बड़ा फैसला लेंगे पीएम मोदी
इधर कोलकाता में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कर्मी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. सीआईएसएफ में कोविड-19 से होने वाली यह तीसरी मौत है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कोविड-19 से होने वाली यह छठी मौत है. इससे पहले संक्रमण के शिकार हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कर्मी की मौत हो चुकी है.
Also Read: देश में 71 हजार के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 2293 लोगों की मौत
कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर एन्ड इंजीनियर लिमिटेड (जीआरएसईएल) की सुरक्षा इकाई में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) झारू बर्मन (55) की कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को मौत हो गई. इससे पहले कोलकाता स्थित भारतीय संग्रहालय में तैनात सीआईएसएफ के एक एएसआई और मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात हेड कांस्टेबल की कोविड-19 से मौत हो चुकी है.
दूसरी ओर अच्छी खबर है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान सत्यबीर सिंह ने कोरोना वायरस को मात दे दी है और वापस घर आ गया है. सिंह ने सोमवार को कहा, ‘कोविड-19 को हराने का तरीका केवल यह है कि आप इस संक्रमण की पुष्टि की रिपोर्ट को अपने दिल और दिमाग पर नहीं लगाना है. सीआरपीएफ का यह हेड कांस्टेबल बल के 31 वीं बटालियन में रेडियो आपरेटर है. यह बटालियन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार – फेज तीन इलाके में तैनात है.
Also Read: कोरोना वायरस को लेकर भारतीय मूल के एक डॉक्टर ने ममता बनर्जी को दी चेतावनी
सीआरपीएफ की यह इकाई हाल ही में चर्चा में आई थी जब इसके 134 जवानों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी थी. जबकि 55 साल एक उप निरीक्षक इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया. जवान नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती था जहां उसे नौ मई को छुट्टी दे दी गयी. वह वापस घर आ गया है तथा कुछ और समय के लिये स्व: पृथक-वास में है. उसे 23 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.