24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार ने अल्कोहॉल आधारित हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर लगायी रोक

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अल्कोहॉल आधारित हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर रोक लगा दी है. विदेश व्यापार महानिदेशालय(DGFT) ने एक सूचना जारी कर इसकी जानकारी दी.इस महामारी की बजह से देश में हैंड सैनिटाइजर की मांग काफी बढ़ गयी है.देश में हैंड सैनिटाइजर की कमी न हो इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अल्कोहॉल आधारित हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर रोक लगा दी है. विदेश व्यापार महानिदेशालय(DGFT) ने एक सूचना जारी कर इसकी जानकारी दी.इस महामारी की बजह से देश में हैंड सैनिटाइजर की मांग काफी बढ़ गयी है.देश में हैंड सैनिटाइजर की कमी न हो इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है.

DGFT के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अल्कोहॉल वाले हैंड सैनिटाइजर का निर्यात प्रतिबंधित कर दिया गया है. सैनिटाइजर कीटाणुनाशक के रूप में काम करता है. इससे संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलती है.

वहीं दूसरी ओर सरकार ने साफ कहा है कि नोन-अल्कोहॉल वाले सैनिटाइज का निर्यात किया जा सकता है. हाल ही में यूएस फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर और सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (CDC) ने कहा कि केवल एल्कोहॉल आधारित हैंड सैनिटाइजर कोरोना वायरस को मार पाने में सक्षम है. ग्राहकों को सलाह दी गई है कि उसी सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें जिसमें कम से कम 60 पर्सेंट अल्कोहॉल हो.

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से बचने के लिए आजकल सैनिटाइजर का इस्तेमाल अधिक किया जा रहा है, लेकिन सैनिटाइजर का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए, अन्यथा इसके घातक परिणाम हो सकते हैं. डॉक्टरों द्वारा इन दिनों हाथों में अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर लगाने या बार-बार साबुन से हाथ धोने की सलाह दी जा रही है. दरअसल सैनिटाइजर हाथों पर लगे बैक्टीरिया को खत्म कर देता .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें