Loading election data...

भारत में संपूर्ण लॉकडाउन के 2 साल पूरे, सरकार ने 31 मार्च सभी पाबंदियां हटाने का किया फैसला लेकिन…

कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए भारत सरकार की ओर से लगाई गईं सभी पाबंदियों को हटाने के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी भेजी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2022 9:03 AM

नई दिल्ली : साल 2020 की शुरुआत में कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए भारत सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया था. देश में लगे संपूर्ण लॉकडाउन के दो साल पूरे होने वाले हैं. इन दो सालों में देश ने बहुत कुछ खोया है और यहां के लोगों ने कई प्रकार के सबक भी सीखें हैं. आर्थिक गतिविधियां और आम जनजीवन एक बार फिर पटरी पर लौटने लगा है. संपूर्ण लॉकडाउन के दो साल पूरे होने के अवसर पर केंद्र सरकार ने सभी पाबंदियां हटाने का फैसला किया है, लेकिन चेहरे पर मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाए रखने का नियम पहले की तरह ही जारी रहेगा. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार 31 मार्च से सभी पाबंदियों को हटाने का फैसला किया है.

गृह सचिव ने राज्यों को भेजी चिट्ठी

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए भारत सरकार की ओर से लगाई गईं सभी पाबंदियों को हटाने के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी भेजी है. देश में पिछले सात सप्ताह के दौरान कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट आने के बाद केंद्र सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है.

अब कोरोना से संबंधित आदेश जारी नहीं करेगा केंद्र

रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट आने की वजह से अब गृह मंत्रालय की ओर से 31 मार्च के बाद आपदा प्रबंधन नियमों के तहत कोरोना से संबंधित किसी प्रकार का आदेश जारी नहीं किया जाएगा. हालांकि, केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह जरूर दी है. राज्यों को भेजी गई चिट्ठी में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि देश में कोरोना के मामलों में तेजी आने के बाद राज्य और केंद्रशासित प्रदेश अपने स्तर पर तेजी से कदम उठा सकते हैं.

Also Read: वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दुनिया से की रूस का विरोध करने की अपील, बोले- रूसी हमलों को रोको
जनता अब जागरूक हो गई

केंद्रीय गृह सचिव की ओर से राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजी गई चिट्ठी में इस बात का जिक्र किया गया है कि बीते 24 महीनों में कोरोना महामारी से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे – टेस्टिंग, निगरानी, मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने, इलाज, वैक्सिनेशन आदि के बारे में कई अहम कदम उठाए गए हैं. आम जनता भी कोरोना से बचाव के उपायों के प्रति काफी जागरूक हुई है.

Next Article

Exit mobile version