19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Central Vista: राजपथ का नाम बदल रही है केन्द्र सरकार, अब इस नाम से जाना जाएगा

Central Vista: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ' करने के संबंध में आगामी सात सितंबर को एक विशेष बैठक भी बुलाई है. इस बैठक में प्रस्ताव को परिषद के सामने रखा जाएगा.

Central Vista: केंद्र सरकार राजपथ का नाम बदलने की तैयारी कर रही है. केंद्र सरकार इसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’ करने के संबंध में आगामी सात सितंबर को एक विशेष बैठक भी बुलाई है. इस बैठक में प्रस्ताव को परिषद के सामने रखा जाएगा.

इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा. बता दें, ब्रिटिश काल में राजपथ को किंग्सवे कहा जाता था. बाद में इसे राजपथ कहा जाने लगा. वहीं, मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 8 सितंबर को पीएम मोदी विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक पूरे खंड का उद्घाटन करेंगे जिसे सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत बनाया जा रहा है.

क्या है सेंट्रल विस्टा एवेन्यू: दरअसल सेंट्रल विस्टा एवेन्यू राजपथ का 1.8 किमी लंबा हिस्सा है और इंडिया गेट और विजय चौक के बीच इसके किनारे लगे लॉन हैं. इस कार्य में चार पैदल यात्री अंडरपास, आठ एमेनिटी ब्लॉक, राजपथ की रिलेइंग, इसके साथ और लॉन में रास्तों का निर्माण, नहरों में सुधार और उस पर 16 स्थायी पुलों का निर्माण, और बिजली और अन्य केबलों के लिए भूमिगत उपयोगिता नलिकाओं का निर्माण शामिल है.

Also Read: Karnataka: मठ में मिली संत की लटकती हुई लाश, सुसाइड नोट ने बढ़ाई उलझन, इस कारण परेशान थे सिद्धलिंग स्वामी

राजपथ से पहले किंग्सवे था: गौरतलब है कि आज हम जिसे राजपथ के सान से जानते हैं उसका पुराना नाम किंग्सवे था. अंग्रेजों के जमाने में ब्रिटिश राज के अधिकारी इस रास्ते से आवाजाही करते थे. वहीं आजादी के बाद भारत सरकार ने किंग्सवे का नाम बदलकर राजपथ कर दिया. 1955 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किंग्सवे का नाम बदलकर राजपथ कर दिया.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: ‍BMC Election Mumbai: बीएमसी चुनाव को लेकर बीजेपी का मिशन-150, अमित शाह ने की अहम बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें