24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार ने Cyclone Yaas को लेकर गाइडलाइन जारी किया, 26 मई को बंगाल-ओडिशा के तट से टकरायेगा

Cyclone Yaas : केंद्र सरकार ने चक्रवाती तूफान यास को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया है. इस गाइडलाइन में पूर्वी तटीय इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है. यास तूफान बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों से 26 मई को टकरा सकता है.

Cyclone Yaas : केंद्र सरकार ने चक्रवाती तूफान यास को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया है. इस गाइडलाइन में पूर्वी तटीय इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है. यास तूफान बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों से 26 मई को टकरा सकता है.

सरकार ने कहा है कि कोविड महामारी के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य वैसे भी चुनौती बना हुआ है. ऐसे में राहत शिविरों में जल-वायु से संबंधित बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और बंगाल के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर उन्हें आगाह किया गया है. स्वास्थ्य सचिव ने उनसे भारत मौसम विभाग (IMD) की विज्ञप्ति का पालन करने को कहा गया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति से निपटने में राज्य सरकारों को मदद देने के लिए तैयार है.

गाइडलाइन में कहा गया है कि आपातकालीन संचालन केंद्र / नियंत्रण कक्ष को सक्रिय बनाया जाये. एक नोडल अधिकारी की पहचान करें और उसका संपर्क विवरण स्वास्थ्य मंत्रालय को दें. आंध्र प्रदेश, अंडमान द्वीप समूह, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के सभी तटीय जिलों के स्वास्थ्य क्षेत्र डीएम योजना और अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना को सक्रिय बनाया जाये.

Also Read: CoviSelf किट से घर पर खुद ऐसे करें कोरोना टेस्ट, ना डाॅक्टर के प्रिस्क्रिपशन की जरूरत नहीं और ना ही जाना पड़ेगा लैब

इन सभी अस्पतालों में आपातकालीन विभाग की तैयारियों की समीक्षा की जाये. सार्वजनिक स्वास्थ्य टीमों को इन्फ्लूएंजा, खसरा, डायरिया , पेचिश, डेंगू एवं मलेरिया आदि के संभावित प्रकोप पर ध्यान देने की जरूरत है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें