17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार ने कोरोना पर जारी की नयी ट्रेवल एडवायजरी, राज्यों से निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट में छूट देने को कहा

ट्रेवल एडवायजरी में कहा गया है कि यात्रा करने वाले लोगों को अब अपना कोरोना टेस्ट का निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं है.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को नयी गाइडलाइन्स दी है. राज्यों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक एडवायजरी जारी की है. यह ट्रेवल एडवायजरी है. इसमें राज्यों से यात्रियों को कोरोना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता को समाप्त करने की अपील की गयी है. केंद्र ने कहा कि फ्लाइट और ट्रेनों से राज्य में प्रवेश करने वालों को निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट में छूट दी जानी चाहिए.

ट्रेवल एडवायजरी में कहा गया है कि यात्रा करने वाले लोगों को अब अपना कोरोना टेस्ट का निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार की ओर से यह छूट दे दी गयी है. अगर कोई राज्य इस प्रकार की पाबंदी लगा रहे हैं तो इसकी सूचना केंद्र को देते रहें. केंद्र की ओर से ट्रेन, हवाई और सड़क मार्ग से यात्रा के लिए कहीं भी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की आवश्यकता नहीं है.

केंद्र ने राज्य सरकारों से अपील की है कि जिन लोगों के पास वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट हो और उन्होंने दोनों डोज लगवा ली है तो ऐसे लोगों को छूट मिलनी चाहिए. जो लोग यात्रा से 14 दिन पहले कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं वैसे लोगों को भी छूट मिलनी चाहिए. क्योंकि वैसे लोगों के शरीर में भी एंटीबॉडी डेवलप हो चुका होता है. इसी प्रकार वैक्सीन के सर्टिफिकेट को ही काफी माना जाना चाहिए.

Also Read: WhatsApp से भी कोरोना वैक्सीन के स्लॉट की बुकिंग, इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

केंद्र सरकार की ओर से स्पष्ट तौर पर कहा गया कि जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है और इसे लगवाए 14 दिन हो गया है, वैसे लोगों को आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं है. बता दें कि देश में अब भी कोरोना के 3,33,725 एक्टिव मामले हैं. अब तक 4,36,365 लोगों की मौत हो चुकी है. जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार तक वैक्सीन के 60,38,46,475 डोज लगाये गये हैं.

बता दें कि आज देश में कोरोना संक्रमण के कुल 64,164 नये मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं पिछले एक दिन में 607 और लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो गयी. जबकि एक दिन में 34,159 मरीज ठीक हुए हैं. केरल और महाराष्ट्र में एक बार फिर मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. केरल में तो एक दिन में 31000 से ज्यादा मामले दर्ज किये गये हैं. ओणम त्योहार के बाद यह तेजी देखी जा रही है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें