19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संक्रमण से बचाएगा Aarogya Setu App, संक्रमित के संपर्क में आते ही बज उठेगी घंटी

इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान है. लगातार संक्रमितों की संख्‍या बढ़ती जा रही है. पूरी दुनिया में इस समय 40 हजार से अधिक लोग की मौत हो चुकी है. इस बीच भारत सरकार ने एक ऐसा ऐप लॉन्‍च किया है जो आपकी इस महामारी से रक्षा करेगा. कोरोना वायरस को लेकर पिछले दिनों केंद्र सरकार ने MY GOV ऐप लॉन्‍च किया था और एक और ऐप (Aarogya Setu) लॉन्‍च किया है, जो कोरोना से जुड़ी हर जानकारी देगा. साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने में सरकार और जनता की मदद करेगा.

नयी दिल्‍ली : इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान है. लगातार संक्रमितों की संख्‍या बढ़ती जा रही है. पूरी दुनिया में इस समय 40 हजार से अधिक लोग की मौत हो चुकी है. इस बीच भारत सरकार ने एक ऐसा ऐप लॉन्‍च किया है जो आपकी इस महामारी से रक्षा करेगा. कोरोना वायरस को लेकर पिछले दिनों केंद्र सरकार ने MY GOV ऐप लॉन्‍च किया था और एक और ऐप (Aarogya Setu) लॉन्‍च किया है, जो कोरोना से जुड़ी हर जानकारी देगा. साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने में सरकार और जनता की मदद करेगा.

एक सरकारी बयान में कहा गया है, इस एप का नाम, ‘आरोग्यसेतु’ रखा गया है, जो हर भारतीय के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए डिजिटल इंडिया में शामिल हुआ है. यह लोगों को खुद ही कोरोनो वायरस संक्रमण को पकड़ने के जोखिम का आकलन करने लायक बनाएगा. यह दूसरों के साथ उनकी बातचीत के आधार पर गणना करेगा, इसमें आधुनिक ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, एल्गोरिदम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग शामिल है.

इस एप से कोविड -19 संक्रमण के जोखिम का आकलन करने और आवश्यक होने पर संबंधित व्यक्ति अथवा क्षेत्र को अलग करने के लिए सरकार को समय पर कदम उठाने में मदद मिलेगी. सरकार ने कहा कि एप में उपयोगकर्ताओं के लिए गोपनीयता को प्राथमिकता दी गयी है. एप द्वारा एकत्र किये गए व्यक्तिगत डेटा को ‘एन्क्रिप्ट’ किया गया है और यह तब तक फोन में सुरक्षित रहेगा जब तक कि चिकित्सा हस्तक्षेप की सुविधा के लिए इसकी आवश्यकता न हो.

कैसे काम करता है आरोग्‍य सेतु ऐप

यह ऐप डिवाइस से यूजर के डेटा को एनक्रिप्टेड फॉर्म में लेता है. इसके बाद यह यूजर के डेटा को सर्वर पर भेजता है. इसके बाद यूजर को पता चल जाएगा कि वे किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था या नहीं. ऐप 6 फीट के दायरे में आने पर यूजर को नोटिफिकेशन भी भेजता है.

आरोग्य सेतु एप यूजर के स्मार्टफोन की लोकेशन को ट्रैक करता है. साथ ही यह ऐप ब्लूटूथ के जरिए यह पता लगाता है कि यूजर संक्रमित मरीजों के संपर्क में है या नहीं. साथ ही दोनों में कितनी दूरी है. इसके अलावा यह ऐप अपने यूजर को कोविड-19 से बचने की टिप्स देता है. आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप यूजर्स को इस वायरस से संबंधित सभी सवालों के जवाब देता है. साथ ही यह भी तय करता है कि यूजर्स में इस वायरस के लक्षण है या नहीं.

आरोग्‍य सेतु ऐप आपके प्राइवेसी का पूर ख्याल रखता है. अगर आपका कोरोना वायरस टेस्‍ट पॉजिटिव आता है या आप संक्रमित लोग के संपर्क में आते हैं तो आपके डेटा को सरकार के साथ साझा करता है. लेकिन आपके डेटा को कोई थर्ड पार्टी के साथ साझा नहीं करेगा.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से इस समय 205 देश संक्रमित हुए हैं, जिसमें करीब 9 लाख लोग संक्रमित हुए हैं. कोरोना से पूरे विश्व में 42 हजार लोगों की मौत भी हो गयी है. भारत में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में इस समय 1965 लोग कोरोना की चपेट में आ गये हैं. जबकि 50 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना से भारत के करीब सभी राज्‍य संक्रमित हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें