Coronavirus Lockdown : स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला किया तो जाना पड़ेगा 7 साल तक के लिए जेल, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना
देश में इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus Lockdown) के खिलाफ जंग जारी है. कोरोना संकट के दौरान कई जगहों से स्वास्थ्यकर्मियों (violence against health workers) के खिलाफ हिंसा की खबरें आ रही हैं. इस मामले पर केंद्र सरकार (Central Government) ने कड़ा कदम उठाया है. अब मेडिकल टीम (health workers) पर हमला करने वालों को इसके लिए कड़ी सजा दी जाएगी.
नयी दिल्ली : देश में इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है. कोरोना संकट के दौरान कई जगहों से स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा की खबरें आ रही हैं. इस मामले पर केंद्र सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. अब मेडिकल टीम पर हमला करने वालों को इसके लिए कड़ी सजा दी जाएगी.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोग्यकर्मियों के खिलाफ होने वाले हमलों और उत्पीड़न को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनकी सुरक्षा के लिए सरकार पूरा संरक्षण देने वाला अध्यादेश जारी करेगी. प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर के बाद ये तुरंत प्रभाव से जारी होगा. जावड़ेकर ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हमला करने वालों को 3 महीने से 5 साल तक सजा होगी.
जावड़ेकर ने बताया अगर स्वास्थ्यकर्मियों पर गंभीर हमला है तो हमलाकर्मी को 6 महीने से 7 साल तक की सजा हो सकती है. इसके अलावा हमलावर को जुर्माना के रूप में 1 लाख से 5 लाख तक देना होगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया अगर स्वास्थ्यकर्मियों की गाड़ी को या क्लिनिक को कोई नुकसान पहुंचाता है तो उस स्थिति में हमला करने वालों से जो बाजार वेल्यू होगा उसका दोगुनी रकम उससे वसूला जाएगा.
Also Read: देश में 15 मई तक चरम पर होगा कोरोना, 22 मई तक होंगे 75 हजार से ज्यादा केसः अध्ययन में दावा
जावड़ेकर ने बताया राष्ट्रीय महामारी कानून के तहत (बदलाव करके) अध्यादेश लागू किया जाएगा, जिसके तहत डॉक्टरों पर हमला गैरजमानती अपराध होगा. 30 दिन में जांच पूरी होगी. एक साल में फैसला आ जाएगा और कड़ी सजा यानी 3 महीने से 5 साल कैद की सजा हो सकती है. 50 हजार से 2 लाख तक जुर्माना देना पड़ सकता है.
प्रकाश जावड़ेकर ने बताया मोदी सरकार ने पहले ही स्वास्थ्य कर्मियों के 50 लाख के इंश्योरेंस का फैसला किया था. देश में कोई भी कोविड अस्पताल नहीं था और अब 723 नये कोविड अस्पताल हैं.
Also Read: ऐसे शूट हुआ था द्रौपदी चीर हरण का सीन, आधे घंटे तक रोती रहीं थीं रूपा गांगुली
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों पर हमलों की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक अध्यादेश को मंजूरी दी जिसमें उनके खिलाफ हिंसा को संज्ञेय और गैर जमानती अपराध बनाया गया है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित अध्यादेश में स्वास्थ्य कर्मियों के घायल होने, सम्पत्ति को नुकसान होने पर मुआवजे का भी प्रावधान किया गया है. जावडेकर ने कहा कि प्रस्तावित अध्यादेश के माध्यम से महामारी अधिनियम 1897 में संशोधन किया जायेगा.
इससे स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों की सुरक्षा तथा उनके रहने एवं काम करने की जगह को हिंसा से बचाने में मदद मिलेगी. यह पूछे जाने पर क्या कोविड-19 के बाद भी नये बदलाव लागू रहेंगे, जावडेकर ने संवाददाताओं से कहा कि अध्यादेश को महामारी अधिनियम 1897 में संशोधन के लिये मंजूरी दी गई है. उन्होंने सिर्फ इतना कहा, लेकिन यह अच्छी शुरुआत है.
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 640 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19984 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. बड़ी बात है कि 3870 लोग कोरोना वायरस को हराकर घर लौट चुके हैं. मणिपुर और गोवा कोरोना के संक्रमण से पूरी तरह बाहर आ चुके हैं. गोवा में कोरोन के 7 और मणिपुर में 2 मामले थे, जो अब सभी ठीक होकर घर लौट चुके हैं.