-
राज्यों के पास अब भी 1 करोड़ 84 लाख से ज्यादा वैक्सीन के डोज.
-
अगले तीन दिनों में राज्यों को केंद्र सरकारी देगा 51 लाख डोज.
-
अब तक देश में 18,22,20,164 वैक्सीन के डोज लगाये जा चुके हैं.
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि राज्यों के पास अभी भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 1 करोड़ 84 लाख से ज्यादा डोज हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health India) की ओर बताया गया कि राज्यों को केंद्र की ओर से अबतक 20 करोड़ से अधिक (20,28,09,250) वैक्सीन की डोज नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी है. इनमें से 1,84,41,478 डोज अभी भी राज्यों के पास है. अगले तीन दिनों में राज्यों को 51 लाख और डोज भेजे जायेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने कहा कि देश में वैक्सीन की मांग काफी बढ़ गयी है, इसलिए वैक्सीन के उत्पादन में भी तेजी लायी जा रही है. उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है. इस दौरान जो भी वैक्सीन तैयार हो रहे हैं, उन्हें समानता के आधार पर राज्यों को उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से भारत जल्द कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में विजयी होगा.
केंद्र सरकार की ओर से जारी किये गये डेटा के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पास सबसे अधिक 18,59,913 वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं. तमिलनाडु के पास 14,12,950, गुजरात के पास 11,96,377, आंध्र प्रदेश के पास 11,55,424, मध्य प्रदेश के पास 9,86,250, पश्चिम बंगाल के पास 9,07,620, कर्नाटक के पास 8,31,599, झारखंड के पास, 7,84,801, छत्तीसगढ़ के पास 7,62,421 और बिहार के पास 7,48,289 वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं.
Also Read: देश के कई हिस्सों में वैक्सीन की कमी, लोग बोले- दूसरे डोज के लिए भी लगाने पड़ रहे सेंटर के चक्कर
केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि 16 मई को सुबह सात बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में 18,22,20,164 वैक्सीन के डोज लगाये जा चुके हैं. 96,42,278 हेल्थकेयर वर्कर्स को अब तक पहला डोज दिया जा चुका है, जबकि 66,41,047 को दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है. इसी प्रकार 1,44,24,044 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. वहीं, 81,86,568 ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली है.
45 साल से 60 साल तक के लोगों में 5,71,61,076 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 90,66,862 लोगों ने दूसरी डोज लगवा ली है. 60 साल अधिक उम्र के लोगों में 5,44,69,599 लोगों ने पहला डोज और 1,78,01,891 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. 18 से 44 साल के लोगों में 48,25,799 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गयी है. इस प्रकार पहला डोज लेने वाले लोगों की संख्या 14,05,23,799 है और दूसरा डोज लेने वाले 4,16,96,368 लोग हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.