अभिनेत्री कंगना रनौत के भारत 2014 में आजाद हुआ वाले बयान पर सियासी बवाल तेज हो गया है. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने इस मामले में कंगना रनौत से पद्मश्री वापस लेने और तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.
नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम कंगना के बयान का विरोध करते हैं. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है. केंद्र को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और पद्मश्री वापस लेना चाहिए साथ ही कंगना रनौत को गिरफ्तार भी किया जाना चाहिए. उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कह दिया कि ऐसा बयान देने से पहले ऐसा लगता है कि उन्होंने मलाना ( हसीस, ड्रग्स का एक प्रकार) का हेवी डोज लिया है.
Also Read: कंगना रनौत से छिन जायेगा पद्मश्री ? ‘भारत को भीख में मिली आजादी’ वाले बयान पर राजनीति गर्म
एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बयान दे दिया था कि भारत को आजादी भीख में मिली है. असल में भारत 2014 को आजाद हुआ. उनके इस बयान पर बवाल मचा है. देश की राजनीतिक गलियारों में भी बयानबाजी तेज हो गयी है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भी उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.
नवाब मलिक बॉलीवुड ड्रग्स के मामले में खुलकर अपनी बात रखते रहे हैं. आर्यन खान की गिरफ्तार के बाद उन्होंने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाये हैं. इस मामले में अब जांच जारी है और दोनों तरफ से कोर्ट में अपील की गयी है जिस पर फैसला आना बाकि है.