19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलने लगे स्कूल कॉलेज केंद्र ने राज्य को लिखी चिट्ठी कहा, किशोरों के वैक्सीनेशन पर करें फोकस

देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अब ढलान पर है. दूसरी तरफ वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखी है. जिसमें 15 से 18 साल के युवाओं के वैक्सीनेशन अभियान को जोर देने का जिक्र किया है.

देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अब ढलान पर है. दूसरी तरफ वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखी है. जिसमें 15 से 18 साल के युवाओं के वैक्सीनेशन अभियान को जोर देने का जिक्र किया है.

3 जनवरी से 15 से 18 साल के युवाओं के वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई 

कोरोना संक्रमण के मामले कई राज्यों में कम हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाये गये प्रतिबंध कम हो रहे हैं, देश एक बार फिर पहले की रफ्तार में लौट रहा है, कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग खोले जा रहे हैं. ऐसे में युवाओं को वैक्सीन मिले इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के युवाओं के वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है.

बढ़ रही है वैक्सीनेशन की रफ्तार 

देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज है, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 1,66,03,96,227 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीका की खुराक दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से लिखी गयी चिट्ठी में कहा गया है कि ‘बच्चों की दूसरी खुराक का वक्त आ गया है.

15 से 18 साल के किशोर के टीकाकरण पर फोकस

ऐसे में जरूरी है कि समय रहते सभी बच्चों को दूसरी खुराक दी जाए और इसके लिए जितनी भी बुनियादी सुविधाएं हैं उसे तेजी से दुरुस्त किए जाएं’. अधिकारियों को दिशानिर्देश किया गया है कि 15 से 18 साल के किशोर के टीकाकरण की दूसरी खुराक समय पर सुनिश्चित करें.

1 फरवरी से सात राज्यों में स्कूल खोले गये

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकारों ने कड़े फैसले लिये थे और स्कूल, कोचिंग सेंटर, बंद कर दिये गये थे. अब महाराष्ट्र, मध्यप्रेदश, राजस्थान, तेलंगाना सहित कई राज्यों में 1 फरवरी से स्कूल खुल गये हैं. 1 फरवरी से सात राज्यों में स्कूल खोले गये हैं. बिहार में बिहार में सात फरवरी से पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल और कॉलेज खोले जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें