CTET New Exam date : CBSE का ऐलान 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जायेगी परीक्षा

CTET New Exam date: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(CTET) की परीक्षा 31 जनवरी 2021 को ली जायेगी, इस संबंध में आज सीबीएसई के सेक्रेटरी और सीटैट के डायरेक्टर ने आदेश जारी किया. गौरतलब है कि यह परीक्षा पांच जुलाई 2020 को निर्धारित थी, लेकिन कोविड 19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. आज सीबीएसई ने इस परीक्षा की नयी तिथि घोषित कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2020 5:08 PM
an image

CTET New Exam Date : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(CTET) की परीक्षा 31 जनवरी 2021 को ली जायेगी, इस संबंध में आज सीबीएसई के सेक्रेटरी और सीटैट के डायरेक्टर ने आदेश जारी किया. गौरतलब है कि यह परीक्षा पांच जुलाई 2020 को निर्धारित थी, लेकिन कोविड 19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. आज सीबीएसई ने इस परीक्षा की नयी तिथि घोषित कर दी है. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

गौरतलब है कि सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) देश के 135 शहरों में लेने वाला है. जिनको भी अपना एग्जाम सेंटर बदलवाना हो वे सात से 16 नवंबर तक आवेदन करके बदलवा सकते हैं. इस परीक्षा की तिथि का लाखों परीक्षार्थी इंतजार कर रहे थे.

Also Read: अर्णब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी से प्रभावित होकर उद्धव ठाकरे के खिलाफ ट्वीट किया था, सोशल पोस्ट डालने वाले वकील को मिली जमानत

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) सीबीएसई साल में दो बार आयोजित करती है. इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देश के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version