Central Vista Project: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को हैदराबाद में कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर नये संसद का नाम रखा जाना चाहिए. बता दें कि तेलंगाना विधानमंडल ने आज सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें केंद्र से भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर के नाम पर नए संसद भवन का नाम रखने का आग्रह किया गया.
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हैं कि संसद भवन की नई इमारत का नाम बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर रखा जाए. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संसद संविधान पर चलती है, इसलिए उस भवन का नाम बाबासहेब अंबेडकर के नाम पर रखना चाहिए. हैदराबाद से सांसद ने कहा कि तेलंगाना में भी जो नई विधानसभा की इमारत बनाई जा रही है, उसका नाम भी बाबासाहेब अंबेडकर के नाम रखने की अपील हम तेलंगाना सरकार से करते हैं.
Hyderabad |Appeal to Central govt to name new building of Parliament in Babasaheb Ambedkar's name. Would thank Telangana CM for passing resolution for that in Assembly & appeal to him to name new secretariat building being built in Ambedkar's name: Asaduddin Owaisi,MP&AIMIM Chief pic.twitter.com/SKSumbYfxZ
— ANI (@ANI) September 13, 2022
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना विधानमंडल के दोनों सदनों ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) सरकार द्वारा एक प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें केंद्र से भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर नए संसद भवन का नाम रखने का आग्रह किया गया. उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी, नगरपालिका प्रशासन और शहरी विकास मंत्री के टी रामाराव ने सदन में प्रस्ताव पेश किया. एआईएमआईएम और कांग्रेस पार्टी ने प्रस्ताव का पूरा समर्थन किया. वहीं, बीजेपी विधायक सदन में मौजूद नहीं थे. स्पीकर पी. श्रीनिवास रेड्डी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित करने की घोषणा की.
Also Read: Gyanvapi Case Verdict: ज्ञानवापी फैसले पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, इसके खिलाफ हाई कोर्ट जरूर जाना चाहिए