Central Vista: पीएम मोदी ने ‘कर्तव्य पथ’ का किया उद्घाटन, कहा- राजपथ की भावना गुलामी का प्रतीक
Central Vista inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया गेट स्थित सी-हेक्सागन पर सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करेंगे. गौरतलब है कि राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का केन्द्र सरकार ने पुनर्विकास कराया है. इसी कड़ी में राजपथ का भी नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है.
मुख्य बातें
Central Vista inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया गेट स्थित सी-हेक्सागन पर सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करेंगे. गौरतलब है कि राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का केन्द्र सरकार ने पुनर्विकास कराया है. इसी कड़ी में राजपथ का भी नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है.
लाइव अपडेट
नाम ही नहीं आत्मा भी बदली है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि राजपथ ब्रिटिश राज के लिए था, जिनके लिए भारत के लोग गुलाम थे. राजपथ की भावना भी गुलामी का प्रतीक थी, उसकी संरचना भी गुलामी का प्रतीक थी. आज इसका आर्किटैक्चर भी बदला है, और इसकी आत्मा भी बदली है.
Tweet
भारत के आत्मविश्वास की आभा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से सभी देशवासी जुड़े हुए हैं. आजादी के अमृत महोत्सव में देश को आज एक नई प्रेरणा, नई ऊर्जा मिली है. पीएम मोदी ने कहा कि आज हम गुजरे हुए कल को छोड़कर आने वाले कल की तस्वीर में नए रंग भर रहे हैं. आज जो हर तरफ ये नई आभा दिख रही है, वो नए भारत के आत्मविश्वास की आभा है.
Tweet
पीएम मोदी ने कर्तव्य पथ का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम मोदी ने सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं, इस मौके केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहली बार पीएम मोदी जी की दूरदर्शिता, सशक्त नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के परिणाम स्वरूप देश के सबसे बड़े परिवर्तनकारी परियोजना का शुभारंभ किया जा रहा है.
Tweet
पीएम मोदी ने नए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर प्रदर्शनी देखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर प्रदर्शनी देखी. इससे पहले पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया, इस दौरान पीएम मोदी ने मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों से मुलाकात कर बातचीत की.
Tweet
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने नेताजी की प्रतिमा को प्रणाम किया. नेताजी की 28 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया.
Tweet
औपनिवेशिक मानसिकता को खत्म करना होगा
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने पर कहा कि, यह एक नई शुरुआत है. औपनिवेशिक मानसिकता को खत्म करना होगा.
Tweet
भारत के कल्याण और विकास के लिए रहना होगा प्रतिबद्ध
राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमें भारत के कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध रहना होगा.
Tweet
थोड़ी देर में उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद इंडिया गेट पर 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. कार्यक्रम को लेकर इंडिया गेट पर तैयारियां की गई हैं.
Tweet
ट्रैफिक मूवमेंट प्रतिबंधित
दिल्ली में कर्तव्य पथ के उद्घाटन से पहले शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक सी हेक्सागन और उस पर आने वाले 10 फीडर रोड पर ट्रैफिक मूवमेंट प्रतिबंधित रहेगी. ट्रैफिक DCP आलाप पटेल ने बताया कि 450 से ज्यादा ट्रैफिककर्मी, 28 क्रेन और 50 से ज्यादा मोटरसाइकिल ड्यूटी पर हैं ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चले.
Tweet
कार्यक्रम में नहीं शामिल होगी ममता बनर्जी
सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन और नेताजी सुभाष की मूर्ति अनावरण के लिए मिले निमंत्रण पर वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आपत्ति जताई है. ममता बनर्जी ने कहा कि वे अब दिल्ली में नेताजी की मूर्ति बना रहे हैं. पहले मौजूद मूर्ति का क्या? मुझे एक सचिव का पत्र मिला जिसमें कहा गया है कि PM आज प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम शुरू होने से पहले आप वहां रहें. क्या मैं उनकी बंधुआ मजदूर हूं.
Tweet
दिल्ली मेट्रो उपलब्ध कराएगी बस सेवा
दिल्ली मेट्रो सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के बाद 9 सितंबर से इंडिया गेट/सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए बस सेवा प्रदान करेगी. नेशनल स्टेडियम सी-हेक्सागन के भैरों रोड से गेट नंबर 1 तक 6 बसों का संचालन होगा. सेवा शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक शुरू के एक सप्ताह के लिए उपलब्ध रहेगी.
Tweet
राजपथ बन गय कर्तव्य पथ
प्रस्ताव को पारित कर राजपथ का नाम बदल दिया है. राजपथ का नाम कर्तव्य पथ कर दिया गया है. इसके पीछे केन्द्र सरकार का तर्क है कि राजपथ सत्ता और स्वामित्व का प्रदर्शन करता है. जिसे बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया है, जो सार्वजनिक स्वामित्व को दर्शाता है.
कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
पीएम मोदी आज इंडिया गेट स्थित सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा कई और गनमान्य लोग भी शामिल हो रहे हैं. वहीं, कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. शाम छह बजे से रात 9 बजे कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में आम वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंधित रहेगी.
पीएम मोदी करेंगे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को इंडिया गेट स्थित सी-हेक्सागन पर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. बता दें. केन्द्र सरकार ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का पुनर्विकास कराया है. इसी कड़ी में राजपथ का भी नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है.