सरकार ने भारत में निर्मित सिंगल डोज रूसी कोविड वैक्सीन के निर्यात की मंजूरी दे दी है. इस वैक्सीन को अभी तक देश में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी गयी है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि भारतीय दवा कंपनी हेटेरो बायोफार्मा लिमिटेड को स्पूतनिक लाइट की 40 लाख डोज रूस निर्यात करने की मंजूरी दी गयी है.
स्पूतनिक लाइट रूसी वैक्सीन के कंपोनेंट भारत में इस्तेमाल किये जा रहे स्पूतनिक वी के समान ही है. स्पूतनिक वी को भारत के ड्रग रेगुलेटर से आपातकालीन उपयोग की अनुमति प्राप्त है, लेकिन स्पूतनिक लाइट को अभी तक देश में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी गयी है.
Also Read: 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, इस दिन निपटा लें जरूरी काम
रूसी राजदूत ने भारत से यह अनुरोध किया था कि जब तक कि वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग की अनुमति नहीं मिल जाती तबतक उसे रूस निर्यात करने की अनुमति दी जाये. रूसी राजदूत ने कहा था कि हेटेरो बायोफार्मा लिमिटेड ने स्पूतनिक वी के एक मिलियन और स्पूतनिक लाइट की दो मिलियन खुराक का निर्माण किया है.
चूंकि अभी स्पूतनिक लाइट को इस्तेमाल की अनुमति नहीं मिली है ऐसे में वैक्सीन की छह महीने की शेल्फ लाइफ समाप्त हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो वैक्सीन की बर्बादी हो जायेगी. सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने भारतीय दवा कंपनी हेटेरो बायोफार्मा को स्पूतनिक लाइट की 40 लाख डोज निर्यात करने की अनुमति दी है.
Posted By : Rajneesh Anand