20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सहित इन राज्यों में खसरे का खतरा! केंद्र ने 3 राज्यों में तैनात की हाई लेवल टीम

केंद्र सरकार ने झारखंड, गुजरात और केरल में अपनी स्पेशल टीम को तैनात कर दी है, जो इन जगहों पर बच्चों में खसरे के खतरे, मामले में बढ़ोतरी की जांच करेगी. इसके अलावा टीम खसरे से बचाव के लिए भी काम करेगी.

झारखंड सहित देश के तीन राज्यों में खसरे का खतरा मंडराने लगा है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने अपनी एक हाई लेवल टीम को इन राज्यों में तैनात किया है. तीन राज्यों के खास शहरों को चिन्हित किया गया है, जहां केंद्र की टीम मामले की जांच करेगी.

झारखंड की राजधानी रांची सहित तीन राज्यों के इन शहरों में पहुंची केंद्र की टीम

झारखंड सहित देश के तीन राज्यों में केंद्र की टीम पहुंची है. जिसमें झारखंड की राजधानी रांची, गुजरात की राजधानी अहमदाबाद और केरल का मलप्पुरम शामिल है.

केंद्र की टीम खसरे की स्थिति का करेगी जांच

केंद्र सरकार ने झारखंड, गुजरात और केरल में अपनी स्पेशल टीम को तैनात कर दी है, जो इन जगहों पर बच्चों में खसरे के खतरे, मामले में बढ़ोतरी की जांच करेगी. इसके अलावा टीम खसरे से बचाव के लिए भी काम करेगी.

Also Read: मानव तस्करी के शिकार झारखंड के चार बच्चे दिल्ली से रेस्क्यू, CM हेमंत सोरेन के प्रयास का दिखा असर

क्या है खसरा और कितना है इससे खतरा

खसरा या चेचक एक संक्रामक बीमारी है. यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बड़ी आसानी से फैल सकता है. खसरा होने पर पूरे शरीर में लाल चकते उभर आते हैं. खसरा होने पर शुरुआत में सिर पर लाल दाने दिखने लगते हैं. उसके बाद धीरे-धीरे पूरे शरीर में यह फैल जाता है. मामलू हो खसरा को रूबेला भी कहा जाता है. खसरा केवल मनुष्यों में होता है, जो अन्य जीवों में नहीं फैलता है. यह अनुवांशिक रोग भी हो सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में 6 प्रकार के अनुवांशिक खसरा रोग हैं.

क्या है खसरे का लक्षण

खसरा होने पर सामान्य से तेज बुखार, सूखी खांसी, लगातार नाक बहना, गले में खरास, आंखों में सूजन जैसे लक्षण दिखायी देते हैं. शरीर पर लाल चकता दिखना इसका सामान्य लक्षण है.

इन्हें खसरे से अधिक खतरा

खसरा खासकर वैसे लोगों को होता है, जिसने इसका टीका नहीं लिया. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय यात्रा भी इसका कारक बन सकता है. विटामिल ए की कमी से भी खसरा होने का खतरा रहता है. पांच साल से कम उम्र के बच्चों को खसरा अपनी चपेट में लेता है. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं में भी खसरा होने की अधिक संभावना होती है. रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से भी खसरे का खतरा बढ़ जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें