19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, 12 IPS अधिकारियों को मिला प्रोमोशन, 6 अधिकारी बनाए गए विशेष DG

केंद्र सरकार ने आईबी, एटीएस और तीनों प्रमुख केंद्रीय सशस्त्र बलों को कवर करने वाले 6 शीर्ष IPS अधिकारियों को विशेष निदेशक, 6 अन्य को विशेष DG के रूप में पदोन्नत किया है. इन 12 में से छह "हार्ड-कोर ऑफिसर्स" को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में विशेष निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है.

केंद्र सरकार ने आईबी, एटीएस और तीनों प्रमुख केंद्रीय सशस्त्र बलों को कवर करने वाले 6 शीर्ष IPS अधिकारियों को विशेष निदेशक, 6 अन्य को विशेष DG के रूप में पदोन्नत किया है. इन 12 में से छह “हार्ड-कोर ऑफिसर्स” को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में विशेष निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है, जबकि अन्य को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में विशेष महानिदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA). ये सभी अधिकारी 1989 और 1990 बैच के अलग-अलग कैडर के हैं. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने गृह मंत्रालय से पूर्व में प्राप्त प्रस्तावों के बाद सोमवार को इन नियुक्तियों को मंजूरी दे दी.

अधिकारी सफी अहसान रिजवी समेत 5 अन्य आईबी के विशेष निदेशक बने 

केंद्र सरकार के सबसे भरोसेमंद और उत्तराखंड कैडर के 1989 बैच के समर्पित आईपीएस अधिकारी सफी अहसान रिजवी और पांच अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त निदेशक के पद से आईबी में विशेष निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया है.

अतिरिक्त निदेशक के पदों को अस्थायी रूप से अपग्रेड करके “इन सीटू आधार” पर किया गया प्रोमोशन 

कार्मिक मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि रिज़वी को पद के प्रभार ग्रहण करने की तारीख से या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, मौजूदा रिक्ति के विरुद्ध नए पद पर तैनात किया गया है. पदभार ग्रहण करने की तिथि से या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, उनके द्वारा धारित अतिरिक्त निदेशक के पदों को अस्थायी रूप से अपग्रेड किया है. विभाग में विशेष निदेशक के रूप में पदोन्नत पांच अन्य आईबी अधिकारियों में 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी राहुल राशगोत्र और विवेक श्रीवास्तव के साथ-साथ 1990 बैच के अधिकारी टीवी रविचंद्रन, राजीव रंजन वर्मा और हरिनाथ मिश्रा शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश कैडर के 1989-स्नान के आईपीएस अधिकारी, पीवी रामाशास्त्री हुए प्रोन्नत 

उत्तर प्रदेश कैडर के 1989-स्नान के आईपीएस अधिकारी, पीवी रामाशास्त्री और ओडिशा कैडर के उनके एक बैच के जूनियर वाईबी खुरानिया को पद के कार्यभार संभालने की तारीख से या अगले आदेश तक रिक्तियों के खिलाफ विशेष महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है. , इनमें से जो भी पहले हो. वे वर्तमान में बीएसएफ में एडिशनल डीजी के पद पर तैनात हैं.

सभी अधिकारी 1989-90 बैच के 

1990 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी और एसएस चतुर्वेदी को पदभार ग्रहण करने की तिथि से या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रिक्तियों के खिलाफ सीआरपीएफ में विशेष महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है. फिलहाल वे सीआरपीएफ में एडिशनल डीजी के पद पर तैनात हैं. स्वीकृत पदों की अनुपलब्धता के कारण एसीसी ने “इन सीटू” पदोन्नति के दो अनुदानों को भी मंजूरी दी है. अधिकारी राजस्थान कैडर के 1989 बैच की नीना सिंह और महाराष्ट्र बैच के 1990 बैच के एएम कुलकर्णी हैं.

6 अधिकारी बने विशेष निदेशक 

सिंह को पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष के कार्यकाल के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, अधिकारी द्वारा धारित पद को अस्थाई रूप से अपग्रेड करके उसी स्थान पर विशेष महानिदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया है. वह वर्तमान में CISF में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में प्रतिनियुक्त हैं. हालांकि, कुलकर्णी को 31 जनवरी, 2024 तक पदभार ग्रहण करने की तारीख से या उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक अधिकारी द्वारा धारित पद को अस्थायी रूप से अपग्रेड करके एनआईए में विशेष महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. अगले आदेश तक, जो भी पहले हो. वह वर्तमान में एनआईए में अतिरिक्त डीजी के पद पर तैनात हैं.

Also Read: Vande Bharat Express: खुशखबरी! इन पांच रूटों में 27 जून से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें