जागरण समूह के चेयरमैन योगेंद्र मोहन का निधन, बोले पीएम नरेंद्र मोदी – अपूरणीय क्षति
योगेंद्र मोहन का अंतिम संस्कार शनिवार को कानपुर में किया जाएगा. दैनिक जागरण ने योगेंद्र मोहन के निधन को लेकर अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया.
जागरण समूह के चेयरमैन योगेंद्र मोहन का शुक्रवार को कानपुर में निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दैनिक जागरण समूह के चेयरमैन योगेन्द्र मोहन गुप्ता जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनका जाना कला, साहित्य और पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ऊं शांति!
दैनिक जागरण समूह के चेयरमैन योगेन्द्र मोहन गुप्ता जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना कला, साहित्य और पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ऊं शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2021
अंतिम संस्कार आज
योगेंद्र मोहन का अंतिम संस्कार शनिवार को कानपुर में किया जाएगा. दैनिक जागरण ने योगेंद्र मोहन के निधन को लेकर अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया. मीडिया हाउस ने कहा कि 83 वर्षीय मोहन अस्वस्थ थे और एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. योगेंद्र मोहन के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया.
राष्ट्रपति ने दुख व्यक्त किया
शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि हिंदी समाचार पत्रों की पहुंच बढ़ाने के लिए काम करते हुए उन्होंने शैक्षिक परियोजनाओं के क्षेत्र में भी विशेष योगदान दिया. कोविंद ने एक ट्वीट में कहा कि उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. उपराष्ट्रपति नायडू ने योगेंद्र मोहन के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया कि हिंदी अखबारों के साथ-साथ उन्होंने शिक्षा, कला और संस्कृति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया. ईश्वर उनके परिवार के सदस्यों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
दैनिक जागरण समूह के चेयरमैन श्री योगेंद्र मोहन गुप्ता जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
यह पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व पाठकों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 15, 2021
सीएम योगी ने जताया दुख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि योगेंद्र मोहन को मुद्दों की बहुत बारीक समझ थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उनका निधन हिंदी पत्रकारिता के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योगेंद्र मोहन के निधन पर शोक जताया. योगी ने ट्वीट कर कहा कि दैनिक जागरण समूह के चेयरमैन श्री योगेंद्र मोहन गुप्ता जी का निधन अत्यंत दुःखद है. यह पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व पाठकों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
Posted By : Amitabh Kumar