ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत पर सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन का इनकार, जानिए उन्होंने क्या दी सफाई
समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा ने खबर दी थी कि दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में पिछले 24 घंटे में गंभीर रूप से बीमार 25 कोरोना के मरीजों की मौत हो गई और 60 ऐसे और मरीजों की जान भी खतरे में है. देश की राजधानी में ऑक्सीजन की कमी को लेकर गंभीर संकट की स्थिति पैदा होने के बीच अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया.
नई दिल्ली : दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (एसजीआरएच ) के चेयरमैन डॉ एसडी राणा ने ऑक्सीजन की कमी से पिछले 24 घंटों के दौरान 25 मरीजों की मौत से इनकार किया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट के जरिए खबर दी है. उन्होंने कहा कि यह गलत खबर है कि कोरोना से जितने भी मरीजों की मृत्यु हुई है, वे सब ऑक्सीजन की कमी से हुई. यह पूरी तरह से गलत है, ऐसा नहीं हुआ है. हमारे आईसीयू में पहले ऑक्सीजन दबाव कम हो गया था. उस दौरान हम लोगों ने मैनुअल तरह से ऑक्सीजन दी थी.
यह गलत ख़बर है कि कोरोना से जितने भी मरीजों की मृत्यु हुई है वे सब ऑक्सीजन की कमी से हुई। यह पूरी तरह से गलत है, ऐसा नहीं हुआ है। हमारे ICU में पहले ऑक्सीजन दबाव कम हो गया था। उस दौरान हम लोगों ने मैनुअल तरह से ऑक्सीजन दी थी: दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डी.एस राणा pic.twitter.com/R9ZVB3ZnhA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2021
इसके पहले, समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा ने खबर दी थी कि दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में पिछले 24 घंटे में गंभीर रूप से बीमार 25 कोरोना के मरीजों की मौत हो गई और 60 ऐसे और मरीजों की जान भी खतरे में है. देश की राजधानी में ऑक्सीजन की कमी को लेकर गंभीर संकट की स्थिति पैदा होने के बीच अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया.
सूत्रों ने बताया कि घटना के पीछे संभावित वजह ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. केंद्र सरकार के एक सूत्र ने बताया कि सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक है और एक ऑक्सीजन का एक टैंकर अस्पताल पहुंचा है, जो भंडार क्षमता को पूरा करेगा. सर गंगाराम अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि टैंकर सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर पहुंचा. यह खेप करीब पांच घंटे और चलेगी, जो ऑक्सीजन की खपत पर निर्भर करता है.
एसजीआरएच के चेयरमैन डॉ डीएस राणा ने कहा कि हमें सिर्फ निर्बाध और समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जरूरत है. मध्य दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में 500 से ज्यादा संक्रमित मरीज भर्ती हैं और इनमे से 150 मरीज हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. अस्पताल में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वेंटिलेटर और बीआईपीएपी मशीनें भी प्रभावी रूप से काम नहीं कर रही हैं. गंभीर रूप से बीमार अन्य 60 मरीजों की जान भी खतरे में हैं और गंभीर संकट की आशंका है.
Posted by : Vishwat Sen