Loading election data...

शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, PM मोदी के ऐलान का सीएम भगवंत मान ने किया स्वागत

सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, कि अंतत: हमारी मांग पूरी हुयी. शहीद भगत सिंह के नाम पर चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम रखने के निर्णय का पूरे पंजाब की तरफ से हम स्वागत करते हैं. वहीं, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट कर कहा कि हमारी मांग मानने के लिये मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का आभारी हूं .

By Agency | September 25, 2022 9:22 PM

चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर रखने की पीएम मोदी की घोषणा का पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वागत किया है. मान ने आज यानी रविवार को कहा कि पंजाब के लोगों की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि के तौर पर अब चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा जायेगा .

भगवंत मान ने किया स्वागत: सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, कि अंतत: हमारी मांग पूरी हुयी. शहीद भगत सिंह के नाम पर चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम रखने के निर्णय का पूरे पंजाब की तरफ से हम स्वागत करते हैं. प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुये उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब के लोगों की लंबे समय से लंबित मांग अब पूरी हुयी है.” प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ‘‘हमारी मांग को स्वीकार करने” के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया.

सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, कि अंतत: पीएम मोदी की घोषणा के बाद पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट कर कहा, मोहाली हवाई अड्डे का नाम शहीद भागत सिंह के नाम पर रखने की हमारी मांग मानने के लिये मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का आभारी हूं . हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुये पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, महान स्वतंत्रता सेनानी को यह उपयुक्त श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये और वे देश के लाखों लोगों के लिये प्रेरणास्रोत हैं.

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी इस घोषणा का स्वागत किया है. चौटाला ने कहा कि पंजाब और हरियाणा की सरकारें इससे पहले चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने के लिये सहमत हुयी थीं. पिछले महीने इस मुद्दे पर भगवंत मान और दुष्यंत चौटाला की हुयी बैठक के बाद यह फैसला आया है . मान ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि हमारे प्रयास रंग लाए हैं और प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में इस आशय की घोषणा की है.”

प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुये चौटाला ने कहा, ‘‘यह भी प्रसन्नता का विषय है कि यह घोषणा चौधरी देवीलाल की जयंती (25 सितंबर) के मौके पर हुयी है.” सुनील जाखड़, प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और पार्टी महासचिव सुभाष शर्मा समेत पंजाब भाजपा के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री की इस घोषणा का स्वागत किया है . जाखड़ ने कहा कि हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की घोषणा कर प्रधानमंत्री ने शहीद ए आजम को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उचित श्रद्धांजलि दी है.

गौरतलब है कि चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम इससे पहले विवादों में पड़ गया था . पंजाब सरकार ने 2017 में हवाई अड्डे का नाम ‘‘शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मोहाली” रखने की मांग की थी . हरियाणा सरकार ने यह कहते हुये आपत्ति जतायी कि उसे भगत सिंह के नाम पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हवाई अड्डे के नाम में ‘मोहाली’ जोड़े जाने पर चिंता जाहिर की थी . हवाई अड्डे का रनवे चंडीगढ़ में स्थित है, जबकि अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल रनवे के दक्षिण की तरफ स्थित है, जो मोहाली जिले के झिउरहेड़ी गांव में पड़ता है . मोहाली पंजाब का हिस्सा है .

Next Article

Exit mobile version