Loading election data...

पंजाब में मतदान से पहले बुरे फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, चंडीगढ़ के डीएसपी ने किया मानहानि का मुकदमा

रिपोर्ट्स के अनुसार, दिसंबर 2021 में पंजाब के पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी की रैली में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब पुलिस का मजाक उड़ाया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2022 10:33 AM

चंडीगढ़ : पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को होने वाले मतदान से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू बुरी तरह फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके खिलाफ चंडीगढ़ में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है. जिले के डीएसपी की ओर से दायर मुकदमे के बाद चुनाव के दौरान सिद्धू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, चंडीगढ़ के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आपराधिक मानहानि की याचिका दायर की है. अदालत में मानहानि याचिका दायर करने के बाद डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू 2021 में एक रैली के दौरान पुलिस के खिलाफ टिप्पणी की थी और उन्होंने बिना किसी शर्त के माफी भी नहीं मांगे.


दिसंबर 2021 में सिद्धू ने की थी विवादित टिप्पणी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिसंबर 2021 में पंजाब के पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी की रैली में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब पुलिस का मजाक उड़ाया था. अपने बयान में उन्होंने कहा था कि अश्विनी सेखड़ी अगर एक धक्का मार दें तो थानेदार की पैंट गीली हो जाएगी. हालांकि, बाद में सिद्धू ने कहा कि ये बात मजाक में कही गई थी. इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. इससे पहले भी सिद्धू ने सुल्तानपुर लोधी में नवतेज सीमा की रैली में इसी तरह का आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसका चंडीगढ़ पुलिस में डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने विरोध किया था.

Also Read: नवजोत सिंह सिद्धू के लिए आसान नहीं है अमृतसर पूर्वी सीट जीतना, चौतरफा मिल रही चुनौती
सिद्धू को भेजा था नोटिस

डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल की याचिका के बाद शिरोमणि अकाली दल के पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब पुलिस के खिलाफ अपने बयान पर माफी की मांग की थी. पुलिस को लेकर दिए गए इस आपत्तिजनक बयान पर चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी ने नवजोत सिंह सिद्धू को मानहानि का नोटिस भी भेजा था. चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version