रांची से अगर आपको चंडीगढ़ हवाई यात्रा करना है, तो फ्लाइट बुक करते समय आपको अगर एयरपोर्ट का नाम बदला-बदला नजर आये, तो परेशान या घबराना नहीं है, क्योंकि चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chandigarh International Airport) का नाम बदल दिया गया है. अब इसे स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) के नाम से जाना जाएगा.
चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम बदला
चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम से जाना जाएगा. पिछले कई साल से चंडीगढ़ हवाई अड्डे के नाम बदलने की चर्चा हो रही थी.
Also Read: भगवंत मान ने भगत सिंह के गांव में ली शपथ, बोले- शहीद के गांव में सोच का समागम
Haryana and Punjab governments agreed to name Chandigarh International Airport after Shaheed Bhagat Singh.
Punjab CM Bhagwant Mann held a meeting with Haryana Deputy CM Dushyant Chautala today, in which this agreement was reached. pic.twitter.com/mfK6K9a7bq
— ANI (@ANI) August 20, 2022
पंजाब और हरियाणा सरकार के बीच नाम बदलने को लेकर बनी सहमति
हरियाणा और पंजाब सरकार के बीच चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने पर सहमति बनी. इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक की. जिसमें यह समझौता हुआ.
Also Read: भगवंत मान के आवास पर 10 हजार रुपये का जुर्माना, भाजपा पार्षद ने किया दावा, सीएमओ ने कही यह बात
2015 में पीएम मोदी ने किया था नये एयरपोर्ट का उद्घाटन
2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था. इस हवाई अड्डे को दो मंजिला बनाया गया है. जिसमें पहले में घरेलू और दूसरे में इंटरनेशन उड़ानों के लिए टर्मिनल बनाया गया है.
लंबे समय से चंडीगढ़ हवाई अड्डे के नाम बदलने को लेकर हो रही थी चर्चा
चंडीगढ़ हवाई अड्डे के नाम बदलने को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी. लेकिन दोनों राज्यों के बीच सहमति नहीं बनने के बाद अबतक नाम में बदलाव नहीं किया जा सका था. दोनों राज्य चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर अपना अधिकार जमाते आये हैं. यही कारण है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे को मोहाली के नाम से भी जाना जाता था, तो कहीं-कहीं चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम से. लेकिन अब शहीद भगत सिंह के नाम पर सहमति बनने के बाद चंडीगढ़ हवाई अड्डे को अब एक नाम से जाना जाएगा.