13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंडीगढ़ मेयर चुनावः नतीजे से नाखुश AAP-कांग्रेस जाएगी सुप्रीम कोर्ट, रिजल्ट को लेकर जोरदार प्रदर्शन

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का हल्ला बोल जारी है. पंजाब समेत कई और जगहों पर प्रदर्शन हो रहा है. AAP-कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने धांधली कर चुनाव में जीत हासिल की है. गठबंधन का कहना है कि अब मामले को लेकर वे सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे से नाखुश AAP-कांग्रेस गठबंधन अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. चुनाव के नतीजों को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज यानी बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सुप्रीम का रुख करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीएम मान ने कहा की चंडीगढ़ मेयर चुनाव लोकतंत्र की हत्या का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब और कांग्रेस मेयर चुनाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि कल बजट आ रहा है देखते हैं पंजाब को क्या मिलता है.

हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी
गौरतलब है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के समर्थक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. युवा कांग्रेस के सदस्यों ने आज यानी बुधवार को चंडीगढ़ में मेयर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान समर्थकों की पुलिस के साथ तू-तू,मैं-मैं भी हुई. प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार बंद करो का नारा भी लगाया. वहीं, पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है.

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में हुई चुनावी नतीजे पर सुनवाई
चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजों में छेड़छाड़ को लेकर आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई.हाई कोर्ट ने उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में महापौर का नए सिरे से चुनाव कराने की आम आदमी पार्टी की अर्जी पर चंडीगढ़ प्रशासन एवं नगर निगम को नोटिस जारी किया है. इस पूरे मामले की सुनवाई के बाद पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने चंडीगढ़ नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन को इस मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया है. बता दें, मामले की अगली सुनवाई अब 26 फरवरी को होगी. 


Also Read: दिल्ली से देवघर जाने वाली IndiGo फ्लाइट कैंसिल, भड़के यात्री, एयरलाइन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, देखें Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें