Chandigarh Dispute पंजाब और हरियाणा के बीच चंडीगढ़ के मुद्दे पर विवाद गहराता जा रहा है. पंजाब की मान सरकार ने चंडीगढ़ पर अपना दावा ठोका है और विधानसभा में चंडीगढ़ का हस्तांतरित करने का प्रस्ताव पास किया है. अब हरियाणा सरकार ने भी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. इन सबके बीच, इस मुद्दे पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोला है.
चंडीगढ़ को पंजाब स्थानांतरित करने के पंजाब सरकार के प्रस्ताव पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को कहा कि हम चंडीगढ़ को कहीं नहीं जाने देंगे. चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी, है और रहेगी. उन्होंने कहा कि जब तक हरियाणा के लोग हमारे साथ हैं, कुछ नहीं हो सकता है. सीएम खट्टर ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के दोहरे मापदंड हैं. कुछ दिनों तक ही पंजाब में शासन में रहने के बावजूद उन्होंने चंडीगढ़ के विवादास्पद मुद्दे को उठाया है. मुझे लगता है कि वे किसी और के आदेश पर ऐसा कर रहे हैं. वे हरियाणा को देखने की भी हिम्मत नहीं कर सकते हैं.
#WATCH | AAP has double standards. Despite being in rule for a few days (in Punjab), they have raised the controversial issue of Chandigarh. I feel they are doing so on someone else's commands…They can't dare to even look at Haryana, said CM Manohar Lal Khattar earlier today pic.twitter.com/1e6rSHeqmt
— ANI (@ANI) April 3, 2022
हरियाणा सरकार ने चंडीगढ़ को आम आदमी पार्टी शासित पंजाब को हस्तांतरित करने के संबंध में पड़ोसी राज्य पंजाब द्वारा एक प्रस्ताव पारित किये जाने के कुछ दिनों बाद 5 अप्रैल को यहां विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया है. परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाने का फैसला मंत्रिपरिषद की एक बैठक में लिया गया. मूल चंद शर्मा ने कहा कि वह बैठक में शामिल हुए, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने डिजिटल माध्यम से की. उन्होंने कहा कि पंजाब के एक प्रस्ताव पारित करने के बाद इस विशेष सत्र में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि पंजाब विधानसभा ने चंडीगढ़ को पंजाब को हस्तांतरित करने की मांग करते हुए शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित किया था.
इस मुद्दे पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आज कहा कि वह हरियाणा के हितों की रक्षा के लिए कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं. चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब की साझा राजधानी है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार के प्रस्ताव को राजनीतिक जुमला बताते हुए कहा कि चंडीगढ़ हरियाणा का हिस्सा है और रहेगा. उन्होंने कहा कि किसी को भी हरियाणा के हितों को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. हम राज्य के हितों की रक्षा के लिए कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने राज्य विधानसभा के विशेष सत्र से पहले इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है और हरियाणा सरकार से इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया है.
Also Read: Mohan Bhagwat ने The Kashmir Files को सराहा, बोले- घाटी में जल्द लौट सकेंगे विस्थापित कश्मीरी पंडित