आंध्र प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को राज्य की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी पार्टी टीडीपी की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री को शनिवार तड़के नांदयाल पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि नांदयाल रेंज के डीआइजी रघुरामी रेड्डी और सीआईडी के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम उन्हें हिरासत में लेने के लिए सुबह करीब तीन बजे आरके फंक्शन हॉल में चंद्रबाबू नायडू के शिविर पर पहुंची. जब पुलिस वहां पहुंची तो चंद्रबाबू नायडू अपने कारवां में आराम कर रहे थे.
Andhra Pradesh | Criminal Investigation Department (CID) arrest TDP chief and former Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu in Nandyala: TDP
(File Pic) pic.twitter.com/m6cWcONAVa
— ANI (@ANI) September 9, 2023
क्यों हुई गिरफ्तारी
डीआइजी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश कौशल विकास निगम घोटाले में गिरफ्तार किया गया है. इस घोटाले में वह पहले आरोपी हैं. उन्हें एक नोटिस उन्हें सौंपा गया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें विजयवाड़ा शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है.
#WATCH | Criminal Investigation Department (CID) arrest former Andhra Pradesh CM and TDP chief N Chandrababu Naidu.
(Video Source: TDP) pic.twitter.com/W2KN3BDUjY
— ANI (@ANI) September 9, 2023
टीडीपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस का किया विरोध
मौके पर भारी संख्या में मौजूद टीडीपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस का विरोध किया जिसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. चंद्रबाबू नायडू की सुरक्षा कर रहे एसपीजी ने भी पुलिस को नियमों का पालन करने की सलाह दी. एसपीजी की ओर से कहा गया कि सुबह 5.30 बजे तक किसी को भी उनके पास पहुंचने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. इसके बाद सुबह लगभग 6 बजे पुलिस ने नायडू की गाड़ी को नॉक किया और उन्हें नीचे उतारकर गिरफ्तार कर लिया.
#WATCH CID ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार कर लिया है।
(वीडियो सोर्स: टीडीपी) pic.twitter.com/jRjbzsr5jv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
चंद्रबाबू नायडू ने क्या कहा
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है. सीआईडी ने बिना किसी उचित जानकारी के मुझे गिरफ्तार कर लिया और मैंने उनसे सबूत दिखाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने सबूत दिखाने से इनकार कर दिया और मेरी भूमिका के बिना मेरा नाम एफआईआर में जोड़ दिया.
मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। सीआईडी ने बिना किसी उचित जानकारी के मुझे गिरफ्तार कर लिया और मैंने उनसे सबूत दिखाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने सबूत दिखाने से इनकार कर दिया और मेरी भूमिका के बिना मेरा नाम एफआईआर में जोड़ दिया: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख एन.… https://t.co/lVosAXhZ8E pic.twitter.com/mJ24dcAe1R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
नहीं मिल सकती जमानत
बताया जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू को आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 50 (1) (2) के तहत नोटिस दिया गया था. पुलिस ने चंद्रबाबू नायडू को जानकारी दी कि उन्हें धारा 120(8), 166, 167, 418, 420, 465, 468, 471, 409, 201, 109 आरडब्ल्यू 34 और 37 आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है. यह एक गैर जमानती अपराध के तहत आता है और उन्हें जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता है.
Andhra Pradesh | Criminal Investigation Department (CID) serves arrest warrant to TDP chief and former Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu. pic.twitter.com/Y8PU6EIdtc
— ANI (@ANI) September 9, 2023
सीआईडी के पुलिस उपाधीक्षक एम धनुंजयुडु द्वारा जारी नोटिस पर गौर करें तो, चंद्रबाबू नायडू केवल अदालत के माध्यम से जमानत मांगने में सक्षम हैं.
छह बजे नंदयाल शहर के ज्ञानपुरम स्थित आर के फंक्शन हॉल से गिरफ्तार किया गया
आंध्र प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी बताया कि अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के दल ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को सुबह करीब छह बजे नंदयाल शहर के ज्ञानपुरम स्थित आर के फंक्शन हॉल से गिरफ्तार किया. नायडू को दिए गए नोटिस में सीआईडी की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के पुलिस उपाधीक्षक एम धनुंजयुडु ने कहा कि आपको सूचित किया जाता है कि आपको सुबह छह बजे नंदयाल शहर के ज्ञानपुरम स्थित मूलसागरम के आवास आर के फंक्शन हॉल से गिरफ्तार कर लिया गया है और यह एक गैर-जमानती अपराध है.
नोटिस में क्या कहा गया
नोटिस के मुताबिक, नायडू को धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 420 (धोखाधड़ी) और 465 (जालसाजी) सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. आंध्र प्रदेश सीआईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराएं भी लगाई हैं. अधिकारियों ने बताया कि नायडू को नोटिस दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 50 (1) (2) के तहत दिया गया था.