नयी दिल्ली : देश के कई इलाकों में मौसम में एक बार फिर बदलाव आनेवाला है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और केरल में मौसम में बदलाव का असर पड़ेगा. शेष भारत में मौसम ड्राई रहेगा.
Weather Forecast and Warning based on 0830 hrs IST of 24.02.2021@ndmaindia pic.twitter.com/NVybC0kXnI
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 24, 2021
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले पांच दिनों तक मौसम में बदलाव रहेगा. कई इलाकों में मौसम में बदलाव के कारण बारिश की संभावना है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गयी है.
अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 24 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक, असम और मेघालय में 24 और 25 फरवरी और केरल में 24 से 26 फरवरी तक मौसम पृथक रहेगा.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में 24 और 28 फरवरी को मौसम पृथक रहेगा. जबकि, 25 को कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. 26 और 27 फरवरी को कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
जम्मू और कश्मीर में 24 फरवरी को कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. जबकि, 25 से 27 फरवरी तक व्यापक रूप से बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है. जबकि, 28 फरवरी को मौसम पृथक रहेगा.
इसके अलावा उत्तराखंड में 26 और 28 फरवरी, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 26 फरवरी और पंजाब में 26 व 27 फरवरी को मौसम पृथक रहेगा. वहीं, उत्तराखंड में 27 फरवरी को कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है.