10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Char Dham Yatra 2022: ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, धंधेबाजों पर कड़ा एक्शन

उत्तराखंड के ऋषिकेश में चारधाम यात्रा की चाहत रखने वाले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन के लिए शनिवार की सुबह पंजीकरण केंद्र का काउंटर खोला गया है. यहां के पंजीकरण केंद्र पर चारधाम यात्रा के लिए केवल 400 स्लॉट ही उपलब्ध हैं.

Char Dham Yatra 2022 Updates : उत्तराखंड के ऋषिकेश में चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा पड़ा है, जबकि यहां के पंजीकरण केंद्र पर केवल 400 लोगों के रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटर खोले गए हैं. वहीं, मीडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार, चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश समेत राज्य के अन्य पंजीकरण केंद्रों पर फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने वाले धंधेबाज भी सक्रिय हो गए हैं. पुलिस-प्रशासन की ओर से ऐसे धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा भी दर्ज किया गया है. इसके साथ ही, खबर यह भी है कि चारधाम यात्रा के दौरान पिछले 25 दिनों में करीब 98 लोगों की हार्ट अटैक से मौत भी हो गई है.

ऋषिकेश के पंजीकरण केंद्र पर केवल 400 स्लॉट ही उपलब्ध

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराखंड के ऋषिकेश में चारधाम यात्रा की चाहत रखने वाले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन के लिए शनिवार की सुबह पंजीकरण केंद्र का काउंटर खोला गया है. यहां के पंजीकरण केंद्र पर चारधाम यात्रा के लिए केवल 400 स्लॉट ही उपलब्ध हैं. इसमें 200 स्लॉट ऋषिकेश केंद्र के लिए और 200 स्लॉट बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए मुहैया कराए गए हैं, जबकि ऋषिकेश के पंजीकरण केंद्र पर सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा पड़ा है.

ऋषिकेश में पंजीकरण के चार काउंटर

एसडीआरएफ अधिकारियों के अनुसार, चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश में पंजीकरण के लिए चार काउंटर खोले गए हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि 29 मई रविवार को बदरीनाथ धाम यात्रा का पंजीकरण के लिए 200 श्रद्धालुओं का स्लॉट उपलब्ध है और इसी के आधार पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. वहीं, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के रजिस्ट्रेशन के लिए 200 श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह स्लॉट खत्म हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जाएगा.

फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने वालों पर मुकदमा दर्ज

इसके साथ ही, खबर यह भी है कि ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी करने के लिए धंधेबाज भी तेजी से सक्रिय हो गए हैं. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, ये धंधेबाज फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करवाकर श्रद्धालुओं से ठगी कर रहे हैं. बताया यह भी जा रहा है कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ होने वाली धोखाधड़ी की सूचना पर गढ़वाल रेंज के पुलिस उप महानिदेशक (डीआईजी) करण सिंह नगन्याल ऋषिकेश का जायजा लेने के लिए दौरा किया. इस दौरान रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया. इसके बाद उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (आईजी) अशोक कुमार ने संबंधित अधिकारियों को धंधेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. उनके आदेश पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Also Read: Chardham Yatra: हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा से सशर्त हटाई रोक, बदरीनाथ में रोजाना 1200 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
25 दिनों में 98 लोगों की हार्ट अटैक से मौत

उधर, मीडिया की रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि चारधाम यात्रा की शुरुआत होने के बाद पिछले 25 दिनों में करीब 98 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि चारधाम यात्रा के दौरान रोजाना तीन से चार श्रद्धालुओं की मौत हार्ट अटैक से हो रही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि अकेले केदारनाथ धाम में अब तक करीब 43 श्रद्धालुओं की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें