चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा मुझे फंसाने की साजिश हो रही,पंजाब में ईडी की कार्रवाई चुनाव से ठीक पहले क्यों?
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उनके भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के जरिये उनपर हमला किया जा रहा है और उन्हें फंसाने की साजिश हो रही है. यह काम भाजपा की केंद्र सरकार कर रही है.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया पंजाब यात्रा के दौरान हुई गड़बड़ी की वजह से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापेमारी की जा रही है और उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है.
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उनके भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के जरिये उनपर हमला किया जा रहा है और उन्हें फंसाने की साजिश हो रही है. यह काम भाजपा की केंद्र सरकार कर रही है. चन्नी ने आरोप लगाया कि मेरे भतीजे को मेरा नाम लेने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है.
ED, income tax & other agencies are being used by Central govt…Be it West Bengal or Punjab, revolution started in these states. Delhi is trying to suppress (us) but Punjab will hit back…: Punjab CM Charanjit Singh Channi on recent raids at his relative's residence pic.twitter.com/nwD8l7UFdm
— ANI (@ANI) January 19, 2022
Also Read: किसान ने सात लाख का कर्ज नहीं चुकाया तो राजस्थान सरकार ने जमीन 46 लाख में नीलाम की, परिवार बेहाल
चरणजीत सिंह चन्नी ने इसे एक सोची समझी साजिश का हिस्सा बताते हुए कहा कि 2018 के उस मामले में भी उनके भतीजे का नाम नहीं था, जिस पर ईडी की ताजा कार्रवाई आधारित है. चन्नी ने कहा कि वे बदला ले रहे हैं क्योंकि मैं प्रधान मंत्री की फिरोजपुर यात्रा के दौरान पंजाब और पंजाब के लोगों के साथ खड़ा था. यह बदले की कार्रवाई है.
चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वे हमारे लोगों को परेशान कर रहे हैं, क्योंकि प्रदेश में अभी चुनाव होना है इसलिए वे हमें परेशान कर रहे हैं ताकि इसका असर हमारे चुनाव पर पड़े. चन्नी ने कहा कि आखिर क्यों चुनाव से पहले ईडी की छापेमारी हो रही है? यह पहले क्यों नहीं हुआ?
गौरतलब है कि जनवरी के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब की यात्रा पर थे और उन्हें फिरोजपुर में एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन वे फिरोजपुर नहीं जा सके. इसकी वजह यह थी मौसम खराब था और उन्हें बडिंठा से फिरोजपुर सड़कमार्ग से जाना था, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया, जिसकी वजह से पीएम को 15-20 तक फ्लाईओवर पर रूकना पड़ा था.
इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा था क्योंकि राज्य सरकार से सुरक्षा की स्थिति की जानकारी लेने के बाद ही प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से निकला था. लेकिन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इसे सुरक्षा में चूक मानने से इनकार कर दिया था, जबकि गृह मंत्रालय ने उनसे जवाब मांगा था.