Loading election data...

दिल्ली में उद्योग के लिए सस्ती दर पर मिलेगी जमीन, केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

दिल्ली में सर्विस और हाईटेक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को उद्योग लगाने के लिए अब उत्तर प्रदेश या हरियाणा के शहरों में जाने की जरूरत नहीं है, अब उन्हें दिल्ली में ही काफी सस्ती दर पर ज्यादा जगह मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2020 10:34 PM

दिल्ली में सर्विस और हाईटेक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को उद्योग लगाने के लिए अब उत्तर प्रदेश या हरियाणा के शहरों में जाने की जरूरत नहीं है, अब उन्हें दिल्ली में ही काफी सस्ती दर पर ज्यादा जगह मिलने का रास्ता साफ हो गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस ऐतिहासिक निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों में बदलाव को लेकर हमने तीन साल पहले केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था.

केंद्र सरकार ने लगायी मुहर 

केंद्र सरकार ने उस पर मुहर लगा दी है और अब आने वाले समय में औद्योगिक क्षेत्रों की सूरत बदल जाएगी.सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में अभी तक निर्माण उद्योग लगाने की अनुमति थी, लेकिन अब नए औद्योगिक क्षेत्रों में केवल हाईटेक और सर्विस उद्योग लगाने की अनुमति होगी.अभी तक सर्विस उद्योग मास्टर प्लान में आँफिस की श्रेणी में आते थे और केवल कमर्शियल एरिया में खुल सकते थे, जो काफी महंगे होते थे.

Also Read: अक्टूबर तक जम्मू कश्मीर में 200 आतंकी ढेर, सेना कर रही आतंकवाद का खात्मा

दिल्ली के प्रदूषण कम करने की दिशा में अहम कदम 

यह उद्योग नोएडा, फरीदाबाद या गुरुग्राम चले जा रहे थे.सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों को अपने मौजूदा उद्योग को बंद करके हाईटेक या सर्विस इंडस्ट्री लगाने के लिए मौका दिया जाएगा.हमें उम्मीद है कि यह निर्णय दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में बहुत ही अहम कदम साबित होगा. दिल्ली के जितने भी औद्योगिक क्षेत्र हैं, उन सब की पूरी तरह से सूरत बदल जाएगी.

कैसे फैल रहा था प्रदूषण 

अभी तक दिल्ली के अंदर औद्योगिक क्षेत्रों में मोटे-मोटे तौर पर निर्माण गतिविधियों की अनुमति होती थी.दिल्ली में बहुत सारे निर्माण उद्योग लगे हुए हैं.इसमें सरिया, स्टील, प्लास्टिक बनाने संबंधी किस्म-किस्म के निर्माण उद्योग हैं, जो बहुत ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं.आप किसी भी औद्योगिक क्षेत्र में चले जाएं, वहां पर आपको बुरे हालत देखने को मिलते हैं.वहीं, अब यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली के अंदर अब कोई भी नया औद्योगिक क्षेत्र बनेगा, तो वहां पर केवल हाईटेक और सर्विस उद्योग लगाने को अनुमति दी जाएगी.

Also Read: दिवाली में पटाखों पर लग सकता है प्रतिबंध, एनजीटी ने इन राज्यों को भेजा नोटिस
दिवाली में पटाखों पर लग सकता है प्रतिबंध, एनजीटी ने इन राज्यों को भेजा नोटिसकैसी इंडस्ट्री लगेगी 

इसके अलावा कोई अन्य निर्माण कार्य करने वाले उद्योगों को लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.अब नए औद्योगिक क्षेत्रों में सिर्फ हाईटेक और सर्विस उद्योगों को अनुमति दी जाएगी. केजरीवाल ने बताया, नये औद्योगिक क्षेत्रों में सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री लग सकती है, इसके बहुत से कार्यालय यहां खुल सकते हैं कि हम लोगों ने तीन-चार साल पहले यह प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार के पास भेजा था.मैं पिछले तीन-चार महीने से केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी जी से इसको लेकर संपर्क में था.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version