Cheetah Cubs Video: कूनो में गूंजी किलकारी, चीता वीरा ने दिया दो शावकों को जन्म, देखिए नन्हें मेहमान का वीडियो
Cheetah Cubs Video: कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता वीरा ने दो शावकों को जन्म दिया है. नन्हे मेहमानों की किलकारी से पूरा कुनो गूंज रहा है. इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने परियोजना से जुड़े सभी अधिकारियों, चिकित्सकों और फील्ड स्टाफ को बधाई दी है.
Cheetah Cubs Video: मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में मंगलवार की सुबह दो किलकारियों से हुई. मादा चीता वीरा ने आज (4 फरवरी) को दो शावकों को जन्म दिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह जानकारी दी है. इन शावकों के जन्म के साथ ही उद्यान में चीतों की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है. इनमें शावक चीतों की संख्या 14 हैं.
सीएम मोहन यादव ने किया ट्वीट
कूनो में नए मेहमानों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिखा नन्हें चीतों की किलकारी से कूनो फिर गूंज उठा है. मध्यप्रदेश की ‘जंगल बुक’ में 2 चीता शावकों की दस्तक. उन्होंने लिखा कि मुझे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है कि मध्यप्रदेश की धरती पर चीतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. आज मादा चीता वीरा ने 2 नन्हें शावकों को जन्म दिया है, मध्यप्रदेश की धरती पर चीता शावकों का स्वागत है एवं प्रदेशवासियों को इन नन्हें शावकों के आगमन पर हार्दिक बधाई प्रेषित करता हूं.
सीएम यादव ने चीता परियोजना में शामिल अधिकारियों, चिकित्सकों और कर्मियों को इस मौके पर बधाई दी है. सीएम यादव ने कहा कि अधिकारियों, चिकित्सकों और कर्मियों की अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप मध्यप्रदेश को ‘चीतों की भूमि’ के रूप में भी जाना जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चीतों की संख्या में वृद्धि के साथ ही राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है और रोजगार के नए द्वार खुल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम चीतों के साथ-साथ सभी वन्यजीवों के संरक्षण, संवर्धन और पुनरुद्धार के लिए हमेशा तत्पर हैं.
चीतों की वापसी का पीएम मोदी का अभियान
सितंबर 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रोजेक्ट चीता की शुरुआत की गई थी. इसके तहत नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से 20 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था. भारत में सात दशक पहले ही चीतों की प्रजाति विलुप्त हो गई थी.