24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलवामा अटैक में जिस केमिकल का इस्तेमाल किया गया वह अमेजन से खरीदा गया था : CAIT

एनआईए ने पुलवामा अटैक की जांच के दौरान 2020 मार्च में जो रिपोर्ट सौंपी थी उससे यह पता चला था कि अमोनियम नाइट्रेट जो भारत में प्रतिबंधित उसे भी अमेजन ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से खरीदा गया था.

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा कि अमेजन ई-कॉमर्स पर मारिजुआना (गांजा) की बिक्री रिटेलर का कोई नया और पहला अपराध नहीं है. इससे पहले 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जो केमिकल इस्तेमाल किया गया था, उसकी खरीद भी अमेजन के ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से की गयी थी. यह जानकारी आउटलुक इंडिया में प्रकाशित हुई है.

पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हुई थी. एनआईए ने पुलवामा अटैक की जांच के दौरान 2020 मार्च में जो रिपोर्ट सौंपी थी उससे यह पता चला था कि अमोनियम नाइट्रेट जो भारत में प्रतिबंधित उसे भी अमेजन ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से खरीदा गया था.

CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध रिपोर्टों के अनुसार एनआईए ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया था कि उसने यह जानकारी दी थी कि आईईडी, बैटरी और बम बनाने के लिए रसायनों की खरीद के लिए उसने अपने अमेजन शॉपिंग खाते का उपयोग किया.

CAIT के बयान में कहा गया है कि पुलवामा अटैक में प्रयुक्त विस्फोटकों की पहचान अमोनियम नाइट्रेट, नाइट्रोग्लिसरीन आदि के रूप में की गयी थी. अमेजन ने देश में प्रतिबंधित सामानों की बिक्री की इसलिए उनके अधिकारियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

Also Read: Amazon India: ऑनलाइन गांजा बिक्री मामले में अमेजन पर गिरी गाज, कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

बी सी भरतिया का कहना है कि बावजूद इसके नीति निर्माताओं और अधिकारियों पर ई-कॉमर्स पोर्टल के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं किया. उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि इस तरह के मामले को कैसे निष्क्रिय कर दिया गया और प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री के लिए आगे कोई कार्रवाई नहीं की गयी. भरतिया और खंडेलवाल ने कहा कि 2011 में अमोनियम नाइट्रेट को प्रतिबंधित वस्तु घोषित किया गया था.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें