26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chenab arch bridge : एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है यह पुल, जानें क्या है खासियत…

chenab arch bridge : विश्व के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज के स्टील आर्क बनाये जाने का काम पूरा हो गया. यह ब्रिज उधमपुर-बारामूला रेलखंड का हिस्सा है. आज इस ब्रिज के स्टील आर्क बनाये जाने का काम पूरा हुआ. इस स्टील आर्क को चिनाब नदी के ऊपर जोड़ना बहुत ही कठिन काम था, जिसे सिविल इंजीनियरिंग की दुनिया में एक चुनौती माना जा रहा था.

  • ब्रिज 1315 मीटर लंबा है

  • नदी तल से ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर है

  • एफिल टावर से यह 35 मीटर ऊंचा है

chenab arch bridge : विश्व के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज के स्टील आर्क बनाये जाने का काम आज पूरा हो गया. यह ब्रिज उधमपुर-बारामूला रेलखंड का हिस्सा है. आज इस ब्रिज के स्टील आर्क बनाये जाने का काम पूरा हुआ. इस स्टील आर्क को चिनाब नदी के ऊपर जोड़ना बहुत ही कठिन काम था, जिसे सिविल इंजीनियरिंग की दुनिया में एक चुनौती माना जा रहा था.


एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है पुल

इस ब्रिज के आर्क बनाये जाने के बाद कटरा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर लंबे रेलखंड को पूरा करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. विगत वर्षों में भारतीय रेल के इतिहास में किसी भी रेल परियोजना में यह मील का पत्थर है. रेलवे ने बताया कि यह पुल 1315 मीटर लंबा और नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जा रहा है, यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल है. इस ब्रिज को बनाये जाने का उद्देश्य कश्मीर घाटी और तमाम देश के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाना है.

Also Read: Chhattisgarh Naxal attack : गायब कमांडो हमारे कब्जे में संदिग्ध फोन करने वाले का दावा, पत्नी ने पीएम मोदी से लगायी गुहार
उत्तर रेलवे के लिए ऐतिहासिक दिन

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर रेलवे के लिए यह ऐतिहासिक दिन है और कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने की परियोजना का हिस्सा भी है. यह परियोजना ढाई साल में पूरी हो जायेगी.

जानें क्या है ब्रिज की खासियत

  • ब्रिज 1315 मीटर लंबा है

  • नदी तल से ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर है

  • एफिल टावर से यह 35 मीटर ऊंचा है

  • पुल के निर्माण में 28,660 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है

  • आर्क का कुल वजन 10,619 मीट्रिक टन है

  • ब्रिज की कुल लागत 1486 करोड़ है

  • ब्रिज की कुल लंबाई 1.315km है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें