Chennai : डॉक्टर पर चाकू से 7 बार किया वार, मां का इलाज कर रहे थे वह, वीडियो कैमरे में कैद

Chennai : डॉक्टर पर चाकू से 7 बार हमला करने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह चाकू को पोछता दिख रहा है.

By Amitabh Kumar | November 14, 2024 9:38 AM

Chennai : चेन्नई में एक डॉक्टर पर चाकू से हमला किया गया. गिंडी स्थित कलैनार सेंटेनरी अस्पताल का यह मामला है. यहां डॉ. बालाजी जगन्नाथन पर एक मरीज के बेटे ने 7 बार चाकू से हमला किया. इसके बाद एक वीडियो सामने आया है. इसमें हमला करने वाला शख्स नजर आ रहा है. वह चाकू को फेंकते हुए दिख रहा है. शख्स की मां का डॉक्टर ने इलाज किया था.

वीडिया फुटेज में, सफेद शर्ट पहने हुए व्यक्ति नजर आ रहा है. अपराध के बाद चुपके से वह चाकू निकाल रहा है. वह उसे पोछ रहा है. फिर अपने दाहिनी ओर चाकू को छिपाते हुए दिख रहा है. इसके बाद वह शांति से चलता है. फिर हथियार को फेंक देता है.

लोग चिल्लाए- उसे पकड़ो

वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में आवाज सुनाई दे रही है. लोग कह रहे हैं- उसने चाकू मार दिया. सुरक्षाकर्मी शख्स की ओर इशारा करते हैं. उसके पास जाने की कोशिश करते हैं. वहां मौजूद लोगों को यह भी चिल्लाते हुए सुना जा सकता है- उसे पकड़ो. हमलावर ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे सैदापेट कोर्ट मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में उसे भेज दिया गया.

Read Also : डॉक्टरों पर हमला करने के लिए लोगों को उकसा रहे नेता

सुरक्षाकर्मियों से बहस करने लगा हमलावर

वीडियो में शख्स सुरक्षाकर्मियों से बहस करते हुए दिख रहा है. गार्ड उसे रोक रहे हैं. वहां मौजूद लोग गुस्से में हैं. एक राहगीर उसे पीटना शुरू करता है. एक महिला उसे रोकने के लिए आगे आती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version