अगर आपसे पूछा जाए कि सेल में मिल रही छूट के लिए आपको अपनी जान जोखिम में डालनी होगी तो क्या आप खरीददारी करना चाहेंगे? जबाव होगा नहीं. लेकिन चेन्नई में एक दुकान पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और सभी लोग कोरोना के खतरे के भूलकर जान जोखिम में डालकर खरीददारी करना चाहते थे.
दरअसल, चेन्नई के रोयापेट्टा के डॉ बेसेंट रोड पर स्थित एक कपड़े की दुकान पर बीते शुक्रवार को एक सेल लगी थी. इसके बाद दुकान पर धीरे धीरे काफी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान लोग ना तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते नजर आए और ना ही अधिकतक लोगों ने अपने मुंह पर मास्क तक नहीं लगाया हुआ था.
A shop in Dr Besant Road had to be sealed off by the #Chennai Corporation, after it allegedly ran a sale inviting a large number of people and failed to maintain social distancing @xpresstn pic.twitter.com/XaB4oZu5qf
— Nirupama Viswanathan (@NirupamaViswa) September 4, 2020
इस दौरान पुलिस वालों ने पहले तो भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की लेकिन मामला फिर भी नहीं बना तो अधिकारियों ने अंत में दुकान को सील करने का फैसला लिया. द न्यूज मिनट के मुताबिक, यह दुकान हाल ही में खोली गई थी. वहां स्टॉक क्लियर करने के लिए 999 रुपये में 9 शर्ट औऱ 9 रुपये में एक टी-शर्ट का ऑफर निकाला गया.
फिर क्या था लोग सस्ते समान की इस दुनिया में ऐसे खो गए कि वो कोरोना का डर भी भूल गए. भीड़ में बहुत से लोगों ने मास्क नहीं पहना था, जिसने पहना भी था वो महज एक दिखावे से कम नहीं था. ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के के जोनल अधिकारी ने कहा कि दुकान के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई इसलिए दुकान को सील कर दिया गया.
दुकानदार की याचिका के बाद आगे की कार्वाई करेंगे. हालांकि दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने अबी मुकदमा दर्ज नहीं किया है लेकिन फिर भी दुकान अस्थायी तौर पर सील कर दिया गया है.
Posted By: Utpal kant