तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश, बचाव कार्य के लिए 150 लोगों की टीम पहुंची
चेन्नई, तिरुवल्लुर, रानीपेट, वेल्लोर, सलेम, कल्लाकुरिची, तिरुपट्टूर और तिरुवन्नमलई इन 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. चेतावनी जारी की गयी है कि कई इलाकों में 20.4 सेमी से अधिक बारिश हो सकती है आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना जाहिर कर दी गयी है.
तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर जारी है. बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. कई जगहों पर नांव से लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है. सड़कों पर पानी घूटनों से ऊपर बह रहा है.
मौसम विभाग ने बढ़ते खतरे को देखते हुए चेन्नई, तिरुवल्लुर, रानीपेट, वेल्लोर, सलेम, कल्लाकुरिची, तिरुपट्टूर और तिरुवन्नमलई इन 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. चेतावनी जारी की गयी है कि कई इलाकों में 20.4 सेमी से अधिक बारिश हो सकती है आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना जाहिर कर दी गयी है. लोगों से कहा गया है कि वह घर से बाहर ना निकलें.
Also Read: तमिलनाडु: चेन्नई में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव, तबाही का सिलसिला जारी रहने का अंदेशा
कई जगहों पर फंसे लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. साऊथ चेन्नई में पुदुक्कोट्टई, सेलम, रामनाथपुरम और तंजावुरी इलाके में लोग फंसे हैं. लगभग 150 लोग चेन्नई पहुंचे हैं जो इस ऑपरेशन में शामिल रहेंगे और राहत और बचाव कार्य को तेजी से आगे ले जायेंगे.
Also Read: चेन्नई में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कई इलाके डूबे, इन राज्यों में अलर्ट जारी; VIDEO
चेन्नई में पिछली रात से लगातार बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी में बन कम दबाव की वजह से यह बारिश हो रही है. कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से बिजली बाधित है. बारिश और तूफान की वजह से कई रास्ते जाम हैं तो कहीं सड़कों में पानी भरा है. भारी बारिश की वजह से कई लोग फंसे हैं उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की कवायद भी तेज है.