22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सार्वजनिक छठ पूजा को दिल्ली हाईकोर्ट की ना, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर दिया आदेश

Chhath 2020: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने सार्वजनिक छठ पूजा की इजाजत देने से इंकार कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Cases) के मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने बुधवार को घाटों पर छठ पूजा समारोह की इजाजत देने से मना कर दिया.

Chhath 2020: दिल्ली हाईकोर्ट ने सार्वजनिक छठ पूजा की इजाजत देने से इंकार कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को घाटों पर छठ पूजा समारोह की इजाजत देने से मना कर दिया है. छठ से जुड़ी याचिका की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा किसी भी धर्म के त्योहार को मनाने के लिए सबसे पहले हमें जीवित रहना होगा.

Also Read: Chhath puja in Delhi: दिल्ली में सार्वजानिक छठ पूजा रोकने पर भड़के मनोज तिवारी, दिल्ली सीएम केजरीवाल को कहे अपशब्द
कोरोना संकट और दिल्ली सरकार

इसके पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कहा था कि सार्वजनिक जगहों पर भीड़ जमा होने का खतरा है. सरकार ने भीड़भाड़ को देखते हुए सार्वजनिक जगहों पर छठ पर्व की मनाही की थी. एक तरफ दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक छठ पूजा आयोजन नहीं करने की बात कही. वहीं, छठ पूजा आयोजन समितियों ने सरकार के फैसले का विरोध किया है. बीजेपी भी सरकार पर खूब आरोप लगा रही है.

Also Read: दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, जानें कोरोना को लेकर देश की राजधानी में क्या हो रही विशेष तैयारी
दिल्ली सरकार के फैसले का विरोध

दिल्ली सरकार के फैसले और बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार आरोप लगा रही है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार को घेरा है. बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है. बता दें छठ पर्व को लेकर कई राज्यों ने खास गाइडलाइंस जारी की है. जबकि, दिल्ली में केजरीवाल सरकार के फैसले का विरोध जारी है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें